सयानी गुप्ता बनेंगी निर्माता, फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ करेगी काम

By भाषा | Updated: February 12, 2020 16:54 IST2020-02-12T16:54:24+5:302020-02-12T16:54:24+5:30

 अदाकारा सयानी गुप्ता फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ निर्माण जगत में कदम रखने जा रही हैं।

Sayani Gupta became producer with the film Where the Wind Blows | सयानी गुप्ता बनेंगी निर्माता, फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ करेगी काम

सयानी गुप्ता बनेंगी निर्माता, फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ करेगी काम

 अदाकारा सयानी गुप्ता फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ के साथ निर्माण जगत में कदम रखने जा रही हैं। वह इस फिल्म की वह सह-निर्माता हैं। कर्मा ताकपा के निर्देशन वाली यह फिल्म एक युवा महिला की कहानी है जो ऊंचे हिमालय पहाड़ों में किसी अनजान जगह के सफर पर निकल जाती है।

सयानी ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह मेरे दिल के काफी करीब है। इसके लिए शूटिंग करना आसान नहीं था। शूटिंग करना हालांकि मुश्किल था लेकिन इसका अनुभव जिंदगी भर साथ रहेगा। कर्मा और टीम के साथ शूटिंग करने में बेहद मजा आया।’’

फिल्म ‘वेअर द विंड ब्लोज’ की शूटिंग सात लोगों की एक टीम ने हिमालय की चोटी पर 26 दिन में की है। 

Web Title: Sayani Gupta became producer with the film Where the Wind Blows

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे