संजीदा शेख ने पति आमिर अली को बिन बताए छोड़ा घर,अब कानूनी तौर पर टूटेगा रिश्ता
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 21, 2020 06:22 IST2020-04-21T06:22:05+5:302020-04-21T06:22:05+5:30
संजीदा शेख और आमिर अली लग हो गए हैं। संजीदा, आमिर का घर छोड़कर हमेशा के लिए अपनी मां के यहां जा चुकी हैं...

संजीदा शेख ने पति आमिर अली को बिन बताए छोड़ा घर,अब कानूनी तौर पर टूटेगा रिश्ता
पहले अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा, फिर ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी और अब टीवी का एक और फेमस कपल संजीदा शेख और आमिर अली के रिश्ते के टूटने की खबर आ रही है. ताजा खबरों की मानें तो संजीदा ने अपने पति आमिर अली को बिना बताए छोड़ दिया है.
आमिर अपने रिश्ते में आई दरारों को पाटने में लगे हुए थे. उन्होंने संजीदा को मना भी लिया था, लेकिन संजीदा कुछ दिनों के लिए मां के घर जाने की बात कहकर चली गई और फिर उन्होंने पति के घर न लौटने का फैसला सुना दिया. रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ समय से आमिर अली और संजीदा शेख के बीच बीते काफी झगड़े बढ़ गए थे.
आमिर और संजीदा में से किसी ने भी अभी तक तलाक की अर्जी तो नहीं डाली है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला ले सकते हैं. बता दें कि इन दोनों की शादी को लगभग 8 साल हो गए हैं.
काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आमिर और संजीदा ने 2012 में शादी की थी. दोनों सरोगेसी की मदद से माता-पिता भी बन चुके हैं. इस कपल की एक चार साल की बेटी भी है.