लॉकडाउन: इस जगह फंसीं वाइफ मान्यता और बच्चों को लेकर परेशान हुए संजय दत्त, कही बेहद इमोशनल बात
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 21, 2020 06:17 IST2020-04-21T06:17:14+5:302020-04-21T06:17:36+5:30
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का समय बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं।

लॉकडाउन: इस जगह फंसीं वाइफ मान्यता और बच्चों को लेकर परेशान हुए संजय दत्त, कही बेहद इमोशनल बात
संजय दत्त इन दिनों अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के बिना बड़े बेचैन हैं. संजय जहां मुंबई में हैं, वहीं उनकी पत्नी और बच्चे लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं. वे एक महीने से ज्यादा समय से दुबई में हैं, जिसके कारण अब संजय को उनकी चिंता सता रही है.
एक्टर ने बताया कि मान्यता लॉकडाउन से पहले दुबई गई थीं. उन्होंने यह भी कहा, ''मैं इन दिनों में हर दिन बच्चों के साथ फेसटाइम चैट करता हूं, लेकिन मुझे उनकी हमेशा चिंता होती है. मैंने अपने जीवन का कुछ समय लॉकडाउन में ही बिताया है. पहले और अब, एक चीज हमेशा होती है कि मैं अपने परिवार को याद कर रहा हूं.
मेरे लिए मेरा परिवार सबकुछ है. मैं इस तकनीक का शुक्रिया अदा करता हूं कि इसके कारण मैं उन्हें देख सकता हूं और दिन में कई बार बात कर सकता हूं. मैं अभी भी उन्हें बेहद याद कर रहा हूं. यह वो समय है जो आपको जीवन में परिवार की कीमत बताता है. हमें सिर्फ आशीर्वाद को गिनना चाहिए, ऐसी चीजों को नहीं.''