Sandalwood drug racket: बॉलीवुड ही नहीं कन्नड़ में भी ड्रग्स का साया, अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी तलब

By भाषा | Published: September 3, 2020 09:26 PM2020-09-03T21:26:02+5:302020-09-03T21:26:02+5:30

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं समझती हूं कि एक नागरिक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं विनम्रतापूर्वक किसी भी पूछताछ में शामिल हो। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से मेरा कोई संबंध नहीं है जिसकी सीसीबी पुलिस जांच कर रही है।’’

Sandalwood drug racket Ragini Dwivedi summoned by Crime Branch | Sandalwood drug racket: बॉलीवुड ही नहीं कन्नड़ में भी ड्रग्स का साया, अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी तलब

फिल्मकार एवं पत्रकार इंद्रजीत लंकेश इस सिलसिले में सीसीबी को बयान दे चुके हैं। (file photo)

Highlightsइससे पूर्व दिन में अभिनेत्री ने कई ट्वीट कर उन्हें तलब किए जाने की जानकारी दी।साथ ही कहा कि वह तुरंत पेश नहीं हो सकती हैं और उन्होंने सोमवार तक का समय मांगा है। दावा किया है कि उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त हैं।

बेंगलुरुः कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को तलब किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अभिनेत्री ने सीसीबी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा। हालांकि पुलिस ने उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया और उन्हें शुक्रवार को पेश होने के निर्देश दिये। मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हां, हमने एक नया नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें कल ही हमारे सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।’’

इससे पूर्व दिन में अभिनेत्री ने कई ट्वीट कर उन्हें तलब किए जाने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि वह तुरंत पेश नहीं हो सकती हैं और उन्होंने सोमवार तक का समय मांगा है। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं समझती हूं कि एक नागरिक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं विनम्रतापूर्वक किसी भी पूछताछ में शामिल हो। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से मेरा कोई संबंध नहीं है जिसकी सीसीबी पुलिस जांच कर रही है।’’

द्विवेदी ने कहा कि उनके वकील उनकी ओर से पुलिस के समक्ष पेश हुए हैं और उनके पेश होने के संबंध में असमर्थता जताई। उनके अनुसार उनके वकीलों ने सोमवार तक का समय मांगा जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया। इस बीच मादक पदार्थों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीबी ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया है।’’ उन्होंने बताया कि उसे पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने बेंगलुरु में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर यहां पर गायकों और अभिनेताओं को मादक पदार्थ पहुंचाते थे।

इसके बाद से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों का इस्तेमाल चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्मकार एवं पत्रकार इंद्रजीत लंकेश इस सिलसिले में सीसीबी को बयान दे चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त हैं।

Web Title: Sandalwood drug racket Ragini Dwivedi summoned by Crime Branch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे