कंगना पर गुस्सा जाहिर करके ट्रोल हुए समीर सोनी, पोस्ट डिलीट करके मांगी मांग कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 20, 2020 11:21 AM2020-07-20T11:21:15+5:302020-07-20T11:21:15+5:30

एक्टर (Actor) समीर सोनी (Samir Soni) ने कंगना रनौत के बयान को लेकर पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए

samir soni face criticism for speaking against kangana ranaut | कंगना पर गुस्सा जाहिर करके ट्रोल हुए समीर सोनी, पोस्ट डिलीट करके मांगी मांग कही ये बात

समीर सोनी ने ट्रोलर्स ने मांगी माफी (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsसमीर सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समीर अपने फैंस के लिए भी कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं।

सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपोटिज्म को लेकर अब तक करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया और महेश भट्ट समेत कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। ऐसे में टीवी और बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के बलपर अलग पहचान बनाने वाले एक्टर समीर सोनी अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

समीर सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समीर अपने फैंस के लिए भी कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में समीर ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे वह ट्रोल हो गए हैं।  समीर सोनी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक इंटरव्यू में दिए बयानों पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद लोग उन्हें कमेंट सेक्शन में ट्रोल करने लगे।

खुद को ट्रोल होता देखकर परेशान हुए समीर ने पोस्ट डिलीट कर, अपने फॉलोवर्स से माफी भी मांगी है। दरअसल समीर सोनी ने कंगना रनौत के वायरल हो रहे इंटरव्यू को लेकर रविवार रात अपने इंस्टाग्राम पर  एक पोस्ट किया था।समीर सोनी ने इस पोस्ट में लिखा था कि- 'मैंने पहले भी कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन एक बड़ी ट्रैजडी है और वो न्याय का हकदार है, लेकिन मैं उन लोगों के खिलाफ हूं (कंगना समेत) जो उनकी मौत को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, खेदजनक।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि 'एक मृत इंसान के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना बंद करो'... ।वहीं इस पोस्ट के बाद समीर सोनी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, जिससे परेशान होकर समीर ने ना सिर्फ पोस्ट डिलीट किया बल्कि एक और पोस्ट शेयर कर माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने अगले पोस्ट में लिखा- 'मुझे ट्रोल होने का पहला अनुभव देने के लिए आपका शुक्रिया. मैंने आज बहुत कुछ सीख लिया'।इस पोस्ट के कैप्शन में समीर ने लिखा- 'माफी और सभी को प्यार'।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेक‍िन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'

Web Title: samir soni face criticism for speaking against kangana ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे