Big Boss OTT 2 की होस्टिंग के दौरान हाथ में सिगरेट पकड़े दिखे सलमान खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2023 14:49 IST2023-07-09T14:46:00+5:302023-07-09T14:49:17+5:30

बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में सलमान खान हाथ में सिगरेट पकड़े नजर आए। इसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोग सलमान खान की आलोचना कर रहे हैं।

Salman Khan with Cigarette While Hosting Bigg Boss OTT 2, Photo Goes Viral | Big Boss OTT 2 की होस्टिंग के दौरान हाथ में सिगरेट पकड़े दिखे सलमान खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

Big Boss OTT 2 की होस्टिंग के दौरान हाथ में सिगरेट पकड़े दिखे सलमान खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 2 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान सलमान खान हाथ में सिगरेट लिए नजर आए। शनिवार की रात के एपिसोड में सलमान खानबिग बॉस के घर में पूरे सप्ताह की घटनाओं पर बात करने और प्रतियोगियों के एलिमिनेशन के लिए आए थे। एपिसोड में नजर आया कि सलमान ने एक फॉर्म शर्ट और पैंट पहनी थी।

फैंस जहां प्रतियोगियों के साथ सलमान की बातचीत जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं, वहीं कुछ दर्शकों ने सलमान के हाथ में सिगरेट देख ली। तस्वीर जल्द ही रेडिट पर आ गई और फिर अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी हुई। कई प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। कई लोगों का मानना ​​था कि शो में किस करने के बाद उन्होंने आकांक्षा पुरी और जैड हदीद को 'परवरिश, पारिवारिक मूल्यों और संस्कृति' के बारे में समझाया था, उसके ठीक एक हफ्ते बाद एपिसोड के दौरान धूम्रपान करना सलमान का पाखंड था।

एक Reddit उपयोगकर्ता ने लिखा, 'हम जानते हैं कि वह दिखावटी बात करते हैं, लेकिन अगर आप दूसरों को लेक्चर दे रहे हैं तो कम से कम उनके सामने बेहतर व्यवहार करें।' 

एक अन्य ने लिखा, 'यह ओटीटी पर है, टीवी पर नहीं, इसलिए मुझे लगता है कि इसमें कोई कानूनी मुद्दा नहीं है।'

बता दें, पिछले हफ्ते सलमान ने जैड हदीद के साथ किसिंग के लिए आकांक्षा पुरी की आलोचना की थी। जब उन्होंने सलमान को बताया कि वह पहले भी एक वेब सीरीज में ऑनस्क्रिन किस कर चुकी हैं तो सलमान ने भड़कते हुए कहा कि बिग बॉस ओटीटी कोई स्क्रिप्टेड शो नहीं है।

सलमान ने कहा था, 'ये शो है पर्सनैलिटी का और आप दोनों ने अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाई दी। ये स्क्रिप्टेड नहीं है, तो ये आप दोनों ने जो किया है ये आप दोनों ने अपनी मर्जी से किया है।' सलमान ने कहा, 'तुमलोग को ये सब करना है तो कहीं और जाके करो। मेरा काम खराब मत करो।'
 

Web Title: Salman Khan with Cigarette While Hosting Bigg Boss OTT 2, Photo Goes Viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे