Bharat Teaser: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीज़र, देखें वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: August 15, 2018 13:13 IST2018-08-15T13:04:27+5:302018-08-15T13:13:38+5:30
'भारत' सलमान खान और अली अब्बास की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।

Bharat Teaser: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीज़र, देखें वीडियो
मुंबई, 15 अगस्त: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'भारत' का टीज़र 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो चुका है। टीज़र की शुरुआत सलमान खान की आवाज से शुरू होती है जिसमें वह कहते हैं- बाऊ जी कहते थे कुछ रिश्ते जमीं से होते हैं और कुछ खून से, मेरे पास दोनों ही थे। वहीं इस टीज़र में भारत का नक्शा भी दिखाई पड़ रहा है।
On the occasion of Independence Day, Salman Khan unveils the teaser of #Bharat... Directed by Ali Abbas Zafar... Produced by Atul Agnihotri and Bhushan Kumar... Eid 2019 release. pic.twitter.com/gFmJwWF8ys
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2018
बता दें कि फिल्म भारत में सलमान की उम्र 25 से 65 साल तक की दिखाई जाएगी। हर एज के साथ उनका अलग-अलग लुक देखने को मिलेगा। 5 जून 2019 को रिलीज होने वाली फिल्म भारत की कहानी 1947 से 2010 के दौर की है।
वहीं ये सलमान खान और अली अब्बास की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।
बता दें कि फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा के हटने के बाद उनकी जगह कैटरीना कैफ नजर आएंगी। वहीं सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। अतुल अग्निहोत्री ‘भारत’ के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ का रूपांतरण है।