'भारत' में सलमान खान को बूढ़ा बनने में लगते थे ढाई घंटे, डायरेक्टर ने किया खुलासा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 11, 2019 13:03 IST2019-05-11T13:03:29+5:302019-05-11T13:03:29+5:30

'भारत' में सलमान खान को बूढ़ा बनने में लगते थे ढाई घंटे, डायरेक्टर ने किया खुलासा
पिछले महीने सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें वह एक बूढे़ आदमी के लुक में दिख रहे थे. जैसे ही सलमान ने यह पोस्टर रिलीज किया, उनका यह लुक चर्चा का विषय बन गया था. अब डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी इस बारे में कुछ जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि इस लुक में सलमान को बूढ़ा दिखाने के लिए मेकअप में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लगता था और इस काम में कई मेकअप आर्टिस्ट लगते थे. जफर इससे पहले सलमान के साथ 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. जफर ने कहा कि सलमान का यह मेकअप इंग्लैंड की एक कंपनी ने तैयार किया था.
फिल्म में बूढ़ा दिखने के लिए सलमान ने 20 से ज्यादा तरह की दाढ़ी-मूंछें ट्राई की थीं. उन्होंने बताया कि यह बेहद थका देने वाला प्रोसेस होता था क्योंकि सलमान को तैयार होने के लिए घंटों बैठे रहना पड़ता था.
सलमान का यह लुक फिल्म की कहानी के लिए काफी महत्वपूर्ण है.