शुरू हुई 'दबंग 3' की शूटिंग, ये रहा सलमान खान का पहला लुक!
By मेघना वर्मा | Updated: April 1, 2019 14:09 IST2019-04-01T12:31:32+5:302019-04-01T14:09:33+5:30
सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान के साथ सोशल मीडिया पर वोडियो शेयर करके इस फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी दी।

शुरू हुई 'दबंग 3' की शूटिंग, ये रहा सलमान खान का पहला लुक!
बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग खान ने अपनी फिल्म दंबग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। लोग बेसब्री से इस फिल्म के ऑन ग्राउंड होने का इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की खबर से सलमान खान के फैंस में खुशी की लहर है। फिल्म का निर्देशन और कोरियॉग्राफ प्रभु देवा कर रहे हैं।
इंदौर में शुरू हुई है शूटिंग
दबंग सीरीज की सीक्वल दबंग 3 की शूटिंग खूबसूरत इंदौर शहर में शुरू हुई है। दबंग की डायरेक्शन जहां अुनराग कश्यप ने किया था। वहीं दबंग 2 का डयरेक्शन अरबाज खान ने। इस फिल्म में भी पहली दबंग की ही तरह इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा ही दिखाई देंगी। कुछ दिनों पहले इस बात की भी रर्यूमर्स उठे थे कि इस फिल्म में सलमान के करीबी दोस्त बॉबी देओल भी नजर आ सकते हैं।
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान के साथ सोशल मीडिया पर वोडियो शेयर करके इस फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी दी। सलमान ने बताया की वो भाई अरबाज के साथ इंदौर में लैंड कर चुके हैं। अब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। वहीं इस वीडियो में सलमान इंदौर से जुड़ी यादों को लेकर इमोशनल हो गए। सलमान के दोनों भाईयों का जन्म यहीं हुआ था।
दबंग खान का जारी हुआ पहला लुक
सलमान खान की इंदौर में शूटिंग का पहला लुक भी रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में सलमान, दबंग स्टाइल में पीठ पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी इस फोटो को देखकर बेहद एक्साइटेड हैें।
भारत में दिखेंगे सलमान
सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी। ये फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे।