क्या भाईजान सलमान कर रहे हैं 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार से समझौता, पढ़िए पूरा मामला
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 11, 2019 13:51 IST2019-05-11T13:51:13+5:302019-05-11T13:51:13+5:30

क्या भाईजान सलमान कर रहे हैं 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार से समझौता, पढ़िए पूरा मामला
अक्षय कुमार ने जब से इस बात का ऐलान किया था कि उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी, तभी से सलमान खान के फैंस में खलबली मच गई थी. इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि सलमान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस को एक फिल्म की सौगात जरूर देते हैं.
इस क्रम को जारी रखते हुए वह 2020 में भी ईद के मौके पर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' रिलीज करने जा रहे हैं. ऐसे में अक्षय और सलमान की इन फिल्मों के बीच जबरदस्त टकराव तय था. इससे दोनों की फिल्मों को नुकसान हो सकता था. इसलिए सलमान और अक्षय ने मिलकर इस क्लैश को रोकने का नया तरीका निकाल लिया है.
खबरों के मुताबिक सलमान ने अक्षय से इस बारे में बात की और रास्ता निकाला. सलमान हर साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. इसलिए अक्षय अपनी फिल्म को एक हफ्ते बाद रिलीज करे या फिर ईद से एक हप्ता पहले फिल्म रिलीज कर सकते हैं.
अक्षय 'सूर्यवंशी' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, वहीं सलमान ने अभी 'इंशाअल्लाह' शुरू नहीं की है. इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी.