सलमान का 'अन्न दान चैलेंज' है सभी से हटकर, गरीबों को राशन बांटने की अपील, ट्वीट हुआ वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 29, 2020 10:42 AM2020-04-29T10:42:32+5:302020-04-29T10:42:32+5:30

मार्च में सेल्फ़ आइसोलेशन की अपील के बाद से ही सलमान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में हैं और वहीं से सभी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

salman khan advises people doing charity | सलमान का 'अन्न दान चैलेंज' है सभी से हटकर, गरीबों को राशन बांटने की अपील, ट्वीट हुआ वायरल

फाइल फोटो

Highlights कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के भी खत्म होने के दिन आ रहे हैं।

कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के भी खत्म होने के दिन आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग 3 मई के आगे भी इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।  ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है।

सलमान खान की बात करें तो वह लगातार लोगों की अलग अलग तरीके से मदद करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब एक फोटो शेयर करके सलमान ने अन्न दान चैलेंज शुरू किया है। सलमान की इसके लिए काफी तारीफ भी हो रही है।

क्या है अन्न दान चैलेंज

सलमान ने बाबा सिद्दीक़ और उनके बेटे ज़ीशान की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों राशन के सामान के बीच खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ सलमान ने लिखा- बाबा और बाबा के बाबा ज़ीशान ने आन बान और शान से एक लाख 25 हज़ार परिवारों को राशन बांटा है। इस चैलेंज का हिस्सा भी को बनना चाहिए- चैलेंज अन्न दान। करो तो ख़ुद या किसी भरोसेमंद के ज़रिए।

सलमान खान खुद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मदद करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने 7000 मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए और अपने वादे को पूरा किया। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉर्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सलमान ख़ान ने ख़ुद इंडस्ट्री के 25 हज़ार डेली वेज वर्कर्स के खातों में रुपये भेजे हैं। हालांकि सलमान ने इसका ज़िक्र सोशल मीडिया में कहीं नहीं किया।  सलमान अलग अलग तरीके से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं और लोगों से मदद के लिए अपील भी करते नजर आ रहे हैं।

Web Title: salman khan advises people doing charity

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे