बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अपने 400 कर्मचारियों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, 10,000 रुपये का बोनस देकर...

By अमित कुमार | Updated: April 7, 2020 15:33 IST2020-04-07T15:33:07+5:302020-04-07T15:33:07+5:30

'हाउसफुल' और 'बागी' जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्‍में बनाने वाली नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्‍शन कंपनी के मालिक साजिद नाडियाडवाला ने अपने 400 कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

Sajid Nadiadwala Announces Bonus For 400 Employees Amid COVID-19 Lockdown | बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अपने 400 कर्मचारियों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, 10,000 रुपये का बोनस देकर...

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsनाडियाडवाला ग्रैंडसन कंपनी में काम करने वाले 400 कर्मचारियों और डेली वेज वर्करों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने पीएम-केयर्स फंड में डोनेशन दिया था।

लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिहाड़ी मजदूर के अलावा कंपनी में काम करने वाले कई गरीब लोगों के लिए भी गुजारा करना मुश्किल हो गया है। सरकार अपनी तरफ से ऐसे लोगों की सहायता के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं।  

'हाउसफुल' और 'बागी' जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्‍में बनाने वाली नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्‍शन कंपनी के मालिक साजिद नाडियाडवाला ने अपने 400 कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन कंपनी में काम करने वाले 400 कर्मचारियों और डेली वेज वर्करों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने पीएम-केयर्स फंड में डोनेशन दिया था।

अपने आधिकारिक बयान में उन्‍होंने कहा, 'आज जिस दौर से पूरी दुनिया गुजर रही है। ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह देश के लिए अपना योगदान दें।  पीएम-केयर्स फंड और चीफ मिनिस्‍टर रिलीफ फंड में मेरे कर्मचारी भी पैसे दे सकें, इसलिए हमने उन्हें बोनस देने का फैसला किया है। हमारे यहां काम करने वाले प्रत्‍येक कर्मचारी ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन देने का संकल्‍प लिया है। उनके इस फैसले से हम सब बेहद खुश हैं।'

Web Title: Sajid Nadiadwala Announces Bonus For 400 Employees Amid COVID-19 Lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे