Saiyaara Teaser: अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे?, फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर जारी, देखिए वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2025 17:27 IST2025-05-30T17:22:31+5:302025-05-30T17:27:13+5:30
Saiyaara Teaser: अहान के साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं जो वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ और काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अभिनय कर चुकी हैं।

file photo
Saiyaara Teaser: यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को अपनी अगली फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर जारी किया जिसके माध्यम से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। उन्होंने ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं। फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं जो वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ और काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अभिनय कर चुकी हैं। वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर एक मिनट 15 सेकंड का टीजर साझा किया।
जिसमें एक युवा जोड़े के बीच रोमांटिक कहानी दिखाई गई है। पोस्ट में कहा गया, ‘‘एक ऐसी प्रेम कहानी जो दिल तोड़ेगी और उसे फिर से जोड़ेगी भी... फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज होगी।" ‘सैयारा’ का निर्माण वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।