तैमूर के नाम को लेकर करीना कपूर ने किया खुलासा, सैफ ये रखना चाहते थे बेटे का नाम

By स्वाति सिंह | Updated: March 11, 2018 14:16 IST2018-03-11T12:47:50+5:302018-03-11T14:16:35+5:30

करीना कपूर ने जब अपने बेटे तैमूर का जब नाम रखा था तब वह उसे लेकर काफी ट्रोल हुई थीं।

saif ali khan wanted to call our son Faiz instead of Taimur ali khan says kareena kapoor | तैमूर के नाम को लेकर करीना कपूर ने किया खुलासा, सैफ ये रखना चाहते थे बेटे का नाम

तैमूर के नाम को लेकर करीना कपूर ने किया खुलासा, सैफ ये रखना चाहते थे बेटे का नाम

मुंबई, 10 मार्च: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अपने क्यूट लुक के चलते इंटरनेट की सनसनी बन चुके हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। करीना ने जब अपने बेटे तैमूर का जब नाम रखा था तब वह उसे लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। लोगों ने उन्हें नाम बदलने की सलाह भी थी। करीना ने बताया कि पहले उसका नाम 'फैज' रखा जा रहा था। करीना ने यह बातें इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दौरान कही, जिसमें वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शनिवार को शामिल हुई।  

पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया की बहुत अधिक दखलअंदाजी से उनका निजी जीवन प्रभावित हो रहा है, खासतौर से जिस प्रकार से उनके बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। करीना ने कहा, "बेशक, ट्रोलिंग चल रही थी, लेकिन उसी दौरान बहुत सारे लोग हमारे समर्थन में भी थे। वे ट्रोल्स हमारे लिए महत्व नहीं रखते।"

उन्होंने कहा, "जिस दिन मैं डिलिवरी के लिए अस्पताल गई। मैंने सैफ से बात की तो उसने 'फैज' नाम सुझाया। उसने कहा, 'बेबो, यह ज्यादा काव्यात्मक, ज्यादा रोमानी नाम है।' मैंने कहा, 'तैमूर का मतलब फौलाद होता है और अगर मैं बेटे को जन्म दूंगी, तो मेरा बेटा योद्धा होगा, मैं एक फौलाद को पैदा करूंगी।' और हां, मैंने गर्व के साथ ऐसा ही किया।" 

यह पूछे जाने पर कि उनके बेटे को मिल रहे मीडिया की सुर्खियां उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है कि तैमूर के हर कदम की निगरानी की जाए। और लोग तो उसके हेयर स्टाइल से लेकर अन्य चीजों की चर्चा करते हैं। मेरा मतलब है कि वह अभी केवल 14 महीने का है।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोकूं। मुझे लगता है कि वह कैमरे से ज्यादा परिचित हो रहा है। वह सीधे कैमरे की तरफ देखता है।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ )
 

Web Title: saif ali khan wanted to call our son Faiz instead of Taimur ali khan says kareena kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे