सरकार को आखिर क्यों पद्मश्री अवार्ड वापस करना चाहते हैं सैफ अली खान, चैट शो पर बताई वजह

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 15, 2019 10:17 IST2019-05-15T10:17:22+5:302019-05-15T10:17:22+5:30

सैफ अली खान ने पद्मश्री अवार्ड पर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।मुझे लगता है पद्म श्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह ( पद्म श्री सम्मान खरीदना ) वाकई पॉसिबल हो सकता है।

saif ali khan says i wanted to give back padma shri to the indian government | सरकार को आखिर क्यों पद्मश्री अवार्ड वापस करना चाहते हैं सैफ अली खान, चैट शो पर बताई वजह

सरकार को आखिर क्यों पद्मश्री अवार्ड वापस करना चाहते हैं सैफ अली खान, चैट शो पर बताई वजह

Highlightsअरबाज खान के शो में पद्मा अवार्ड खरीदने पर सैफ ने पहली बार अपनी चुप्पी चोड़ी हैएक्टर ने कहा है कि मैं अपना अवार्ड वापस करना चाहता हूं

अभिनेता सैफ अली खान पहुंचे अरबाज खान के टॉक शो में। यहां  सैफ अली खान ने कहा कि साल 2010 में मिले भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्मश्री' को वह वापस करना चाहते थे। 

इस शो में ट्रोलर्स के सवालों का सितारे अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं। यहीं अरबाज ने ट्रोलर का ने लिखा हुआ सुनाया कि 'सैफ अली खान एक ठग हैं, उन्होंने पद्म श्री सम्मान को खरीदा है, अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है और एक रेस्टॉरंट में कुछ लोगों की पिटाई भी की थी, पता नहीं कैसे इन्हें रोल मिलता है, जबकि इनको एक्टिंग नहीं आती है।

इस पर सैफ आग बबूबा हो गए, सैफ ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि यहां तो बहुत सारी चीजें हैं, पहली बात तो जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वह कि मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं। नहीं मुझे लगता है पद्म श्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह ( पद्म श्री सम्मान खरीदना ) वाकई पॉसिबल हो सकता है। यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात या हिम्मत नहीं है।

 इस बात का पता लगाने के लिए हमें बहुत ही सीनियर लोगों से पूछना होगा। मुझे लगता है कि पद्म श्री का सम्मान मुझे नहीं लेना चाहिए था, आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा काबिल हैं इस पद्म सम्मान के लिए, बहुत सारे सीनियर एक्टर को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है।


वाकई यह मेरे लिए बहुत ही शर्म की बात है,  यह एक सम्मान कुछ ऐसे लोगों को भी मिला है, जो मुझसे भी कम काबिल हैं, लेकिन अब मैं यह पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस करना चाहता हूं। जब मुझे पद्म श्री का सम्मान दिया जा रहा था, तब मेरे पिता ने मुझे कहा था कि तुम अभी इस पॉजिशन में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे सम्मान के लिए इनकार कर सको। उस वक्त मैंने खुशी-खुशी सम्मान ले लिया था। 

लेकिन हां मैंने ये जरुर सोचा था कि आज नहीं तो कल शायद मैं कुछ ऐसा काम करूंगा, जिससे इस सम्मान को डिजर्व कर पाऊंगा, तब लोग मुझे इस सम्मान के लिए सही भी समझेंगे।सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा है कि मुझे नवाब बनने में कभी दिलचस्पी नहीं थी। मैं कबाब खाना पसंद करता हूं।

Web Title: saif ali khan says i wanted to give back padma shri to the indian government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे