'मुझे ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी', 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के दोस्त बने साहिल वैद ने इस बात पर जताई नाराजगी

By अनिल शर्मा | Published: August 18, 2021 01:59 PM2021-08-18T13:59:23+5:302021-08-18T14:26:52+5:30

साहिल ने आगे कहा कि फिल्म में वह एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहते थे लेकिन  निर्देशक इस बात पर यकीन था कि सनी का किरदार निभाने के लिए सबसे उपयुक्त हूं। फिल्म रिलीज हुई तो इसके बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन फिल्म में सहायक किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को सराहना नहीं मिल रही है। 

Sahil Vaid said should not have done shershaah as Vikram Batra friend expressed his displeasure over this | 'मुझे ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी', 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के दोस्त बने साहिल वैद ने इस बात पर जताई नाराजगी

'मुझे ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी', 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के दोस्त बने साहिल वैद ने इस बात पर जताई नाराजगी

Highlights साहिल वैद ने कहा कि अब ये एहसास हो रहा है कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थीसहायक कलाकारों को सराहना ना मिलने की वजह से साहिल ने नाराजगी जाहिर की हैसाहिल ने यह भी कहा कि कई अभिनेताओं ने अपने अहंकार को दूर रख इस फिल्म में छोटी-छोटी भूमिकाएं की

मुंबईः परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कारगिल युद्ध के नायक की भूमिका में हैं तो वहीं कियारा अडवाणी उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा बनी हुई हैं। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है जिससे इसके मेकर्स भी काफी खुश हैं।

वहीं, फिल्म में विक्रम बत्रा के दोस्त सैनी का किरदार निभाने वाले साहिल वैद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस फिल्म को नहीं करनी चाहिए थी। साहिल ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि फिल्म में बड़े कलाकारों को खूब सराहना मिल रही है जबकि सहायक कलाकारों को बिल्कुल भी सराहा नहीं जा रहा।

साहिल वैद ने बताया कि वह फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन उनको विक्रम बत्रा के करीबी दोस्त का किरदार दिया गया। बकौल साहिल, 'मुझे लगा कि यह बहुत छोटी भूमिका है। मैं वास्तव में इस भूमिका को नहीं करना चाहता था। मैं निर्देशक के पास गया और उनसे कहा कि मुझे समान भूमिका दें। मैं अपने करेक्टर के साथ खेलना पसंद करूंगा।'

साहिल ने आगे कहा कि फिल्म में वह एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहते थे लेकिन  निर्देशक इस बात पर यकीन था कि सनी का किरदार निभाने के लिए सबसे उपयुक्त हूं। फिल्म रिलीज हुई तो इसके बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन फिल्म में सहायक किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को सराहना नहीं मिल रही है। 

साहिल का यह भी कहना है कि कई अद्भुत अभिनेताओं ने अपने अहंकार को दूर रख इस फिल्म में छोटी-छोटी भूमिकाएं की, क्योंकि वे लोग कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देना चाहते थे। साहिल ने भी कहा कि वह भी फिल्म सिर्फ इसी वजह से की है। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि अब ये एहसास हो रहा है कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। 

Web Title: Sahil Vaid said should not have done shershaah as Vikram Batra friend expressed his displeasure over this

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे