सचिन पायलट की बहन टेलीविजन जगत में आजमा चुकी हैं हाथ, जानिए क्या करती थीं काम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 15, 2020 14:18 IST2020-07-15T14:18:39+5:302020-07-15T14:18:39+5:30
इन दिनों कांग्रेस नेता सचिन पायलट जमकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में सचिन की निजी जिंदगी की बातें भी खूब की जा रही हैं।

सचिन पायलट की बहन टेलीविजन जगत में आजमा चुकी हैं हाथ, जानिए क्या करती थीं काम
राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट का आज (15 जुलाई) पहला इंटरव्यू आया है। इस इंटरव्यू में सचिन पायलट ने साफ-साफ कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं होने वाले हैं। सचिन इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ गई है।
सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेची सारा खान से शादी की है। दोनों पढ़ाई के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे, ठीक इसी तरह से सचिन की बहन सारिका पायलट के साथ भी हुआ था।
सारिका पायलट ने 2000 में बिजनेसमैन विशाल चौधरी से शादी की थी। शादी के पहले दोनों ने काफी टाइम एक दूसरे को डेट किया था। सारिका की विशाल से मुलाकार टीवी प्रोडक्शन में एडमिशन के दौरान स्कूल के बाद फिर से हुई थी।
सारा ने खुद बताया है किफिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन कोर्स में दाखिला के बाद दोनों की दोस्ती गाढ़ी हो गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। शादी के बाद दोनों ने मिलकर टीवी प्रोडक्शन की तरफ रुख किया और दूरदर्शन के लिए ‘सैनिक’ तो सोनी टीवी के लिए ‘आई लव यू’ जैसे शो का निर्माण किया।
लेकिन टेलीविजन जगज में सारिका को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो सकी। ऐसे में इसी बीच उनके बेटी का जन्म हुआ तो सारिका ने टीवी से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। फिलहाल सारिका पति के साथ दिल्ली में रहती हैं।
