RRR की कमाई 1000 करोड़ के पार, बोले जूनियर एनटीआर- आरआरआर का सीक्वल बनना चाहिए

By भाषा | Published: April 7, 2022 12:35 PM2022-04-07T12:35:28+5:302022-04-07T12:40:52+5:30

आरआरआर राजामौली की यह लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म है। इससे पहले ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और उसकी सीक्वल ‘बाहुबली : द कनक्लूज़न’ को लोगों ने काफी पसंद किया था..

RRR earnings cross 1000 crores said Jr NTR there should be a sequel to RRR | RRR की कमाई 1000 करोड़ के पार, बोले जूनियर एनटीआर- आरआरआर का सीक्वल बनना चाहिए

RRR की कमाई 1000 करोड़ के पार, बोले जूनियर एनटीआर- आरआरआर का सीक्वल बनना चाहिए

Highlightsजूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में 1हजार करोड़ की कमाई कर चुकी हैएस एस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैजूनियर एनटीआर ने कहा, अगर राजामौली सर ‘आरआरआर 2’ के बारे में विचार करते हैं तो यकीनन हम सभी खुश होंगे

मुंबईः दक्षिण भारत के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ का सीक्वल बनना चाहिए। राजामौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अभिनय किया है। कहा जाता है कि फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

राजामौली की यह लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म है। इससे पहले ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और उसकी सीक्वल ‘बाहुबली : द कनक्लूज़न’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं। ‘आरआरआर’ की सफलता की खुशी में बुधवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जूनियर एनटीआर ने कहा कि प्रशंसक इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं, जो उचित है।

जूनियर एनटीआर ने संवाददाताओं से हंसते हुए कहा,‘‘ मुझे पूरा भरोसा है कि अगर वह (सीक्वल) नहीं बनाते तो आप उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उन्हें ‘आरआरआर 2’ बनानी चाहिए और इसका भी कोई नतीजा निकलना चाहिए....।’’ वहीं राम चरण ने कहा, ‘‘अगर राजामौली सर ‘आरआरआर 2’ के बारे में विचार करते हैं तो यकीनन हम सभी खुश होंगे।’’ इसके जवाब में राजामौली ने कहा कि वह इस ओर विचार करेंगे और फिल्म बना कर उन्हें प्रसन्नता होगी। 

Web Title: RRR earnings cross 1000 crores said Jr NTR there should be a sequel to RRR

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे