केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को रितेश देशमुख ने दिया करारा जवाब, कहा- मेरे पिता ने मुझे फिल्‍म में लेने के लिए कभी किसी से बात नहीं की

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 14, 2019 08:31 AM2019-05-14T08:31:29+5:302019-05-14T08:31:29+5:30

पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि मुंबई हमले के समय विलास राव अपने बेटे रितेश देशमुख को फिल्मों में दिलवाने के लिए चिंतित थे।

riteish deshmukh reply to minister piyush goyal | केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को रितेश देशमुख ने दिया करारा जवाब, कहा- मेरे पिता ने मुझे फिल्‍म में लेने के लिए कभी किसी से बात नहीं की

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को रितेश देशमुख ने दिया करारा जवाब, कहा- मेरे पिता ने मुझे फिल्‍म में लेने के लिए कभी किसी से बात नहीं की

Highlightsरितेश देशमुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए पीयूष गोयल पर निशाना साधा हैएक्टर ने लिखा कि मेरे पिता ने मुझे फिल्‍म में लेने के लिए कभी किसी से बात नहीं की

केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने हाल ही में एक जगह कांग्रेस और महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर निशाना साधा था। जिसका जवाब उनके बेटे रितेश देशमुख ने पीयूष गोयल को सोशल मीडिया पर दिया है।

पीयूष ने हाल ही में कहा था कि मुंबई हमले के समय विलास राव अपने बेटे रितेश देशमुख को फिल्मों में  दिलवाने के लिए चिंतित थे। इस बात का जवाब सोमवार को रितेश ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पीयूष को दिया है। रीतेश ने ट्विटर पर लिखा है कि माननीय मंत्री जी, ये बात सच है कि मैं ताज/ओबेरॉय होटेल गया था लेकिन यह बात बिल्लुक सच नहीं है कि मैं उस वक्‍त वहां था जब 'गोलीबारी और बमबारी' हो रही थी, जैसा कि आपने दावा किया है।' 

रितेश ने लिखा है कि यह भी सच है कि मैं उस वक्त अपने पिता के साथ था लेकिन यह सच नहीं है कि वह उस वक्त मुझे फिल्‍म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्‍होंने कभी किसी डायरेक्‍टर या प्रोड्यूसर से मुझे फिल्‍म में लेने के लिए कोई पैरवी नहीं की और मुझे इस बात पर गर्व है।


एक्टर ने आगे लिखा है कि आपको एक सीएम से सवाल करने का अधिकार है लेकिन एक व्यक्ति पर गलत आरोप लगाने का नहीं है, जो अब यहां अपना पक्ष रखने के लिए है भी नहीं। थोड़ी देर ही सही, 7 साल पहले उन्‍होंने आपको जवाब दिया होगा। मेरी शुभकामनाएं आपके कैंपेन के साथ हैं सर।' 

पीयूष ने कहा था 

आपको बता दें कि पीयूष गोयल ने पंजाब के लुधियाना में बिजनस कम्‍युनिटी को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं मुंबई से हूं।इस समय आप लोग 26/11 के उस आतंकवादी हमले को याद कर सकते हैं। जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार कमजोर थी और हालातों पर कुछ कर भी नहीं पाई थी। अंदर होटल में अंदर गोलीबारी और बमबारी हो रही थी लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ओबेरॉय होटल के बाहर एक फिल्म प्रोड्यूसर को ले गए। वह अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने को लेकर ज्यादा परेशान थे। 

Web Title: riteish deshmukh reply to minister piyush goyal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे