रणबीर कपूर के कहने पर इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे ऋषि कपूर, एक्टर ने बतायी पूरी दास्तां और कैंसर मरीजों को दे डाली ये सलाह

By मेघना वर्मा | Updated: July 23, 2019 16:25 IST2019-07-23T16:25:39+5:302019-07-23T16:25:39+5:30

ऋषि कपूर की हाल ही में फिल्म जूठा कहीं का रिलीज हुई है। इस फिल्म को हलांकि लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस फिल्म में ओमकार कपूर और जिम्मी शेरगिल दिखाई दिए हैं।

Rishi Kapoor told that son Ranbir forced him to the aircraft and flew here with him to new york | रणबीर कपूर के कहने पर इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे ऋषि कपूर, एक्टर ने बतायी पूरी दास्तां और कैंसर मरीजों को दे डाली ये सलाह

रणबीर कपूर के कहने पर इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे ऋषि कपूर, एक्टर ने बतायी पूरी दास्तां और कैंसर मरीजों को दे डाली ये सलाह

Highlightsऋषि कपूर इस साल अगस्त के बाद इंडिया लौट आएंगे।ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।

ऋषि कपूर ने कैंसर की जंग जीत ली है। साल भर पहले न्यू यॉर्क में कैंसर के इलाज के लिए गए ऋषि कपूर जल्द ही इंडिया वापिस आने की तैयारी कर रहे हैं। अपने देश से दूर रहकर भी ऋषि कपूर भारत के हर अहम मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। सिर्फ यही नहीं वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट भी रहते हैं। हाल ही में ऋषि कपूर ने बताया कि उनके इलाज के लिए बेटे रणबीर कपूर ही उनको न्यूयॉर्क लेकर गए थे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए ऋषि कपूर ने कहा, 'मेरे 45 साल के करियर में मैंने इतना लम्बा ब्रेक कभी नहीं लिया। कभी-कभी कुछ निर्णय भगवान हमारे लिए लेता है। मैंने बीते साढ़े नौ महीने से एक भी फ्लाइट नहीं ली है।' 

ऋषि कपूर ने आगे बताया, 'मेरे लिए किसी भी चीज पर रिएक्ट करने की फुरसत नहीं थी। मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था। मेरी शूटिंग का छंठवा दिन था जब मेरा बेटा(रणबीर कपूर) और मेरी फैमिली के एक बहुत करीबी सदस्य दिल्ली आए और प्रोड्यूसर्स को सारी बातें बतायी। इसके बाद शाम को मुझे मुंबई लाया गया। उसके कुछ दिन बाद ही रणबीर मुझे इलाज के लिए न्यूयॉर्क लेकर गए। उन्होंने मुझे फोर्स किया और न्यू यॉर्क ले गए।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर की हाल ही में फिल्म जूठा कहीं का रिलीज हुई है। इस फिल्म को हलांकि लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस फिल्म में ओमकार कपूर और जिम्मी शेरगिल दिखाई दिए हैं। 

ऋषि कपूर ने कैंसर के पेशेंट को सलाह भी दे डाली है। ऋषि ने कहा कि वो अपने परिवार, दोस्तों के शुक्रगुजार है कि सबने उन्हें इतनी हिम्मत दी। जो लोग कैंसर से जूझ रहे हैं वो उदास ना हों। आज हमारा मेडिकल साइंस बहुत तरक्की कर गया है। भारत में अब सबकुछ संभव है। उन्हें न्यू यॉर्क इसलिए भेजा गया था क्योंकि ऑन्कॉलजिस्ट ने एक्टर को रिफर किया था। हमारे देश में भी काफी बेहतरीन डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स हैं।

Web Title: Rishi Kapoor told that son Ranbir forced him to the aircraft and flew here with him to new york

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे