Rishi Kapoor Death: अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये ख्वाहिश, दुनिया छोड़ने से पहले करना चाहते थे यह काम

By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 12:43 IST2020-04-30T12:43:16+5:302020-04-30T12:43:16+5:30

बीमारी के बाद रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के काफी करीब आ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले रणबीर और उनके ऋषि कपूर के बीच दूरी हुआ करती थी।

Rishi Kapoor last wish is Ranbir Kapoor are getting married as soon as poosible | Rishi Kapoor Death: अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये ख्वाहिश, दुनिया छोड़ने से पहले करना चाहते थे यह काम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsऋषि ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था।इस बीच ऋषि कपूर के पुराने कई इंटरव्यू भी फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उनकी मौत की खबर आने के बाद हर कोई शॉक्ड है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातर उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच उनके पुराने कई इंटरव्यू भी फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपनी आखिरी इच्छा बताई थी। 

कैंसर का इलाज करवा कर आने के बाद ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच क्या है यह सबको पता है। अब रणबीर को शादी कर लेना चाहिए। रणबीर 35 का हो चुका है। मैं यह दुनिया छोड़ने से पहले अपने पोते-पोतियों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं। ऋषि की यह ख्वाहिश उनकी मौत के बाद अधूरी रह गई। 

रोमांटिक फिल्मों ने दिलाई पहचान

ऋषि ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की। ‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।

दूसरी पारी में भी निभाया दमदार किरदार

अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं। 

Web Title: Rishi Kapoor last wish is Ranbir Kapoor are getting married as soon as poosible

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे