ये था ऋषि कपूर का आखिरी विवादित ट्वीट, लॉकडाउन में ही खुलवाना चाहते थे शराब की दुकानें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 12:15 IST2020-04-30T12:06:35+5:302020-04-30T12:15:04+5:30

एक्टर ऋषि कपूर कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहते थे। ऋषि अक्सर अपने ट्विट्स के कारण विवादों में भी आ जाते थे

rishi kapoor last controversial tweet during corona virus pandemic lockdown | ये था ऋषि कपूर का आखिरी विवादित ट्वीट, लॉकडाउन में ही खुलवाना चाहते थे शराब की दुकानें

ये था ऋषि कपूर का आखिरी विवादित ट्वीट, लॉकडाउन में ही खुलवाना चाहते थे शराब की दुकानें

Highlights बॉलीवुड जगत के लिए एक और दिन बुरी खबर लेकर आया है। बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद अब हर दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है

बॉलीवुड जगत के लिए एक और दिन बुरी खबर लेकर आया है। बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद अब हर दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि के निधन से हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 67 साल पर दुनिया को अलविदा कहा है। ऋषि एक ऐसे एक्टर थे जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। 

एक्टर ऋषि कपूर कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहते थे। ऋषि अक्सर अपने ट्विट्स के कारण विवादों में भी आ जाते थे। ट्विटर के जरिए अपने मन की सारी भड़ास निकाल लेने वाले Rishi Kapoor लगभग एक महीने से ट्विटर से दूर थे।आखिरी बार उन्होंने लोगों को यह कहकर हैरान कर दिया था कि लॉकडाउन में शराब की दुकानों को शाम को कुछ देर के लिए खोल देना चाहिए।

जब पीएम मोदी ने जब 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की थी तब ऋषि ट्विटर पर एक्टिव थे। तब देश के हालातों पर वो लगातार विचार और चिंता जता रहे थे। उन्होंने यहां पर इमरजेंसी लगाने की बात भी की थी।

ऋषि कपूर ने सरकार से अपने आखिरी विवादित ट्वीट में कहा था ' कुछ समय के लिए सरकार को हर शाम लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें खोलने की अनुमित दे देना चाहिए। गलत मत समझिए। ऐसे हालात में सारे मर्द घर पर हैं और ऐसे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। पुलिस, डॉक्टरों और आम इंसान को भी कुछ तो राहत चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बिक रही है।



उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था 'राज्य सरकारों को वैसे भी पैसों की सख्त जरूरत है। फ्रस्ट्रेशन कहीं डिप्रेशन और ना बढ़ा दे। पी ही रहे तो छूट दे देना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोई बुराई नहीं

English summary :
Rishi Kapoor was away from Twitter for almost a month. Last time he surprised people by saying that liquor shops in the lockdown should open sometime in the evening.


Web Title: rishi kapoor last controversial tweet during corona virus pandemic lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे