Rishi Kapoor death: ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे सितारे, आलिया भट्ट से अभिषेक बच्चन तक यूं आए नजर

By मेघना वर्मा | Updated: April 30, 2020 13:56 IST2020-04-30T13:56:28+5:302020-04-30T13:56:28+5:30

ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने मुंबई के एचएन हॉस्पिटल में सितारों का आना जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर फोटोज आ रही है जिसमें कई सितारे हॉस्पिटल में ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं।

Rishi Kapoor death these stars go to the hospital to offer condolences to the Kapoor familyAlia Bhatt, Abhishek Bachchan,Kareena Kapoor,Saif ali khan | Rishi Kapoor death: ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे सितारे, आलिया भट्ट से अभिषेक बच्चन तक यूं आए नजर

Rishi Kapoor death: ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे सितारे, आलिया भट्ट से अभिषेक बच्चन तक यूं आए नजर

Highlightsऋषि कपूर को 2018 में कैंसर की पुष्टि हुई थी।लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला था।

ऋषि कपूर की मौत की खबर सभी के लिए दिल दुखा जाने वाली थी। दो दिन में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने दो दिग्गज सितारे, इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया। लॉकडाउन के बीच जहां इस समय एक साथ इकट्ठा होने की परमिशन नहीं हैं वहीं इरफान खान की आखिरी यात्रा में सिर्फ 15 से 20 लोग ही शामिल हुए। 

वहीं ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने मुंबई के एचएन हॉस्पिटल में सितारों का आना जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर फोटोज आ रही है जिसमें कई सितारे हॉस्पिटल में ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। 

अभिषेक बच्चन अपनी कार में मास्क लगाए हॉस्पिटल की ओर जाते दिखाई दिए। कपूर परिवार के चहीते ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने अभिषेक बच्चन पहुंचे। बता दें गुरूवार सवेरे ट्वीट करके अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ऋषि कपूर के निधन की खबर दी। 

वहीं ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने करीना कपूर, पति सैफ अली खान के साथ एचएन हॉस्पिटल पहुंची। तस्वीरें में देखा जा सकता है दोनों एक्टर्स अपनी कार से हॉस्पिटल गए.

आलिया भट्ट का कपूर खानदान से रिश्ता गहरा हो गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं। आलिया कई बार ऋषि कपूर से मिली हैं। कपूर फैमिली के फैमिली इवेंट में भी वो अक्सर नजर आ जाया करती थीं। आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने हॉस्पिटल पहुंची।

एक्टर अरमान जैन भी ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे।

ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर की पुष्टि हुई थी, इसकी बाद लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला था। 11 महीने और 11 दिनों तक उनका मैरो ट्रीटमेंट चला था। उस दौरान उनकी पत्नी नीतू उनके साथ रही थीं और उनके बेटे रणबीर कपूर नियमित तौर पर उन्हें देखने न्यूयॉर्क जाते थे।

Web Title: Rishi Kapoor death these stars go to the hospital to offer condolences to the Kapoor familyAlia Bhatt, Abhishek Bachchan,Kareena Kapoor,Saif ali khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे