'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा' वायरल हो रहा ये वीडियो, मौत से पहले आखिरी बार ऋषि कपूर ने सुना था यह गाना?
By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 18:52 IST2020-04-30T18:52:40+5:302020-04-30T18:52:40+5:30
अपने पांच दशक के करियर में करीब 150 फिल्में करने वाले ऋषि ने शुरूआत उस छोटे से बच्चे के रूप में की थी जो राज कपूर और नरगिस के ‘श्री 420’ के मशहूर गीत ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में बारिश में नजर आता है ।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं की जा रही हैं। इस बीच ऋषि कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को मुरली ललवानी नामक एक शख्स के फेसबुक एकाउंट से शेयर किया गया है। यह शख्स मुंबई में बतौर राइटर, डायरेक्टर काम करता है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कल रात का है। वीडियो में ऋषि कपूर अस्पताल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं। बगल में खड़ा एक शख्स उन्हें गाना गाकर सुना रहा है.... 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा'। ऋषि भी यह गीत सुनकर अपने पुराने दिनों में खो जाते हैं। इस गाने को सुनने के बाद ऋषि कपूर ने शख्स को खूब आशीर्वाद भी दिया।
ऋषि कपूर ने कहा- 'मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। खूब सफलता प्राप्त करो, मेहनत करो। देखो शोहरत.. नाम ये सब आता है मेहनत के बाद. जब मेहनत और थोड़ी किस्मत साथ देगी तो फल अपने आप पेड़ों पर लगेंगे.. बस यही करना था।' लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि क्या यह वीडियो कल रात की है? तो इसका जवाब है नहीं यह वीडियो पुराना है।
ऋषि कपूर का यह वीडियो फरवरी 2020 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। लिहाजा सोशल मीडिया पर किए जाने वाले दावे झूठे हैं। ऋषि ने 67 वर्ष की उम्र में गुरूवार को आखिरी सांस ली । उनकी जिंदादिली का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों का कहना है कि वह अंतिम समय तक उनका मनोरंजन करते रहे । यही नहीं बीमारी के दौरान भी उन्होंने कभी ‘बेचारगी’ का अहसास नहीं किया ।