सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऋषि कपूर और इरफान खान की फिल्म D-Day की तस्वीर,लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'
By मेघना वर्मा | Updated: April 30, 2020 12:08 IST2020-04-30T12:08:57+5:302020-04-30T12:08:57+5:30
सोशल मीडिया पर जहां एक ओर दोनों दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर दो दिग्गज कलाकारों की फिल्म डी-डे तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऋषि कपूर और इरफान खान की फिल्म D-Day की तस्वीर,लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। अभी तक फैन्स इरफान खान की मौत की खबर से ऊबर भी नहीं पाए थे कि लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है। गुरूवार को मुंबई में ऋषि कपूर ने आकिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर ईरफाना खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे।
सोशल मीडिया पर जहां एक ओर दोनों दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर दो दिग्गज कलाकारों की फिल्म डी-डे तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इरफान खान ने एक साथ काम किया था।
साल 2013 में आई थी फिल्म
बता दें डी-डे फिल्म साल 2013 में आई थी। निखिल अडवानी की ये फिल्म ने लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुई थी मगर माफिया पर बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर और इरफान खान दोनों को ही बहुत पसंद किया गया था।
वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की एक फोटो भी वायरल हो गई है जिसमें ऋषि कपूर और इरफान खान एक साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों दिग्गज के दुनिया को अलविदा कहने पर फैंन दुखी हैं। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में गैंग्सटर का रोल प्ले किया था वहीं इरफान ने अंडर कवर इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया था।
शशी थुरूर ने फोटो ट्वीट कर लिखा, 'ऋषि कपूर और इरफान खान दूसरी जर्नी के लिए चल दिए...दूसरी दुनिया में...'
Rishi Kapoor & Irrfan Khan on another journey... Off to the next World before the rest of us get there. As a friend wrote to me, It’s God who’s taken their dates now. pic.twitter.com/xBZTk5RIv3
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 30, 2020
आथिया शेट्टी ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'ये तस्वीर मेरे रोंगटें खड़े कर जाती है...'
this image gives me goosebumps. 🙏🏼 #OmShanti may they finally be at peace. pic.twitter.com/sryLMiV5ZS
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) April 30, 2020
The full picture. In this scene, Irrfan Khan calls up the boss back in India to inform, "Wo(Rishi Kapoor) humare beech mein betha hai, wo bhi zinda"
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) April 30, 2020
D-day, D 24 hours indeed! 💔 pic.twitter.com/MqR8nUwpbw
फैंस इन दोनों स्टार्स के लिए ट्वीट्स कर रहे हैं-
We lost two finest artists within two days. Rishi Kapoor sir & Irrfan Khan sir will be remembered forever!
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) April 30, 2020
Rest in peace legends #RishiKapoor#IrrfanKhan 🙏💔 pic.twitter.com/X3bw3GAglK
एक फैन ने ट्वीट करके लिखा, 'ये दिल तोड़ने वाली खबर है...दो दिन में दूसरे दिग्गज एक्टर को खो दिया...'
Heartbreaking!
— Armaan Malik ❤️Admirer💫 (@Sidharth__AM22) April 30, 2020
Two days in a row. We have lost another star.
😭
Rest in peace,#RishiKapoor#IrrfanKhanpic.twitter.com/Px7A3PMq8j
वहीं ऋषि कपूर की फैमिली की तरह से ये स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है कि ऋषि कपूर मुंबई की आईएसटी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजकनर 45 मिनट पर अलविदा कह गए। दोस साल से ऋषि कपूर कैंसल से लड़ रहे थे।
ऋषि कपूर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिवर रहे। देश के हर मुद्दे पर अपने पोस्ट से अपनी राय रखी। कई विवादित बयान भी दिए। मगर ऋषि कपूर को लोगों ने खूब प्यार दिया। उनके वेल-विशर और फैंस सभी के लिए उनका जाना शोक से भरा है।
ऋषि कपूर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई इरफाना खानी और उनकी ये फिल्म, लोगों ने कहा-यकीन नहीं हो रहा...