सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऋषि कपूर और इरफान खान की फिल्म D-Day की तस्वीर,लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'

By मेघना वर्मा | Updated: April 30, 2020 12:08 IST2020-04-30T12:08:57+5:302020-04-30T12:08:57+5:30

सोशल मीडिया पर जहां एक ओर दोनों दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर दो दिग्गज कलाकारों की फिल्म डी-डे तेजी से वायरल हो रही है।

Rishi Kapoor and Irrfan Khan's film D-Day photos Goes Viral see the photo | सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऋषि कपूर और इरफान खान की फिल्म D-Day की तस्वीर,लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऋषि कपूर और इरफान खान की फिल्म D-Day की तस्वीर,लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'

Highlightsऋषि कपूर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिवर रहे। ऋषि कपूर मुंबई की आईएसटी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजकनर 45 मिनट पर अलविदा कह गए।

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। अभी तक फैन्स इरफान खान की मौत की खबर से ऊबर भी नहीं पाए थे कि लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है। गुरूवार को मुंबई में ऋषि कपूर ने आकिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर ईरफाना खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। 

सोशल मीडिया पर जहां एक ओर दोनों दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर दो दिग्गज कलाकारों की फिल्म डी-डे तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इरफान खान ने एक साथ काम किया था। 

साल 2013 में आई थी फिल्म

बता दें डी-डे फिल्म साल 2013 में आई थी। निखिल अडवानी की ये फिल्म ने लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुई थी मगर माफिया पर बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर और इरफान खान दोनों को ही बहुत पसंद किया गया था। 

वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की एक फोटो भी वायरल हो गई है जिसमें ऋषि कपूर और इरफान खान एक साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों दिग्गज के दुनिया को अलविदा कहने पर फैंन दुखी हैं। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में गैंग्सटर का रोल प्ले किया था वहीं इरफान ने अंडर कवर इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया था। 

शशी थुरूर ने फोटो ट्वीट कर लिखा, 'ऋषि कपूर और इरफान खान दूसरी जर्नी के लिए चल दिए...दूसरी दुनिया में...' 

आथिया शेट्टी ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'ये तस्वीर मेरे रोंगटें खड़े कर जाती है...'

फैंस इन दोनों स्टार्स के लिए ट्वीट्स कर रहे हैं-

एक फैन ने ट्वीट करके लिखा, 'ये दिल तोड़ने वाली खबर है...दो दिन में दूसरे दिग्गज एक्टर को खो दिया...'

वहीं ऋषि कपूर की फैमिली की तरह से ये स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है कि ऋषि कपूर मुंबई की आईएसटी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजकनर 45 मिनट पर अलविदा कह गए। दोस साल से ऋषि कपूर कैंसल से लड़ रहे थे। 

ऋषि कपूर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिवर रहे। देश के हर मुद्दे पर अपने पोस्ट से अपनी राय रखी। कई विवादित बयान भी दिए। मगर ऋषि कपूर को लोगों ने खूब प्यार दिया। उनके वेल-विशर और फैंस सभी के लिए उनका जाना शोक से भरा है।

ऋषि कपूर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई इरफाना खानी और उनकी ये फिल्म, लोगों ने कहा-यकीन नहीं हो रहा...

Web Title: Rishi Kapoor and Irrfan Khan's film D-Day photos Goes Viral see the photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे