इरफान खान और ऋषि कपूर के बीच दिखा अजब संयोग, दोनों ही आखिरी लम्हों में नहीं कर पाए थे यह काम

By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 12:19 IST2020-04-30T12:06:18+5:302020-04-30T12:19:09+5:30

पर्दे पर अपने अभिनय और ट्विटर पर अपनी सोच साझा करने के लिए मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर पिछले साल ही कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे थे।

rishi-kapoor-and-irrfan-khan-death-mother-concction-same-unable-present-in-mom-krishna-kapoor | इरफान खान और ऋषि कपूर के बीच दिखा अजब संयोग, दोनों ही आखिरी लम्हों में नहीं कर पाए थे यह काम

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsसोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज तक लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। लोगों के लिए अपने पसंदीदा अभिनेताओं का यूं चले जाना हजम करना कतई मुश्किल हो रहा है।

पिछले दो दिनों के अंदर ही बॉलीवुड ने अपने दो स्टार को खो दिया। एक्टर इरफान खान के बाद आज दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी हम सबको छोड़कर इस दुनिया से चले गए। इन दोनों ही कलाकारों की मौत से बॉलीवुड जगत गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज तक लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। लोगों के लिए अपने पसंदीदा अभिनेताओं का यूं चले जाना हजम करना कतई मुश्किल हो रहा है।

इन दोनों ही कलाकारों के बीच एक चीड कॉमन थी। वह यह कि दोनों ही अपनी मां का अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे और ना ही वो अंतिम यात्रा में शरीक हो पाए थे। इस बात का अफसोस भी दोनों कलाकारों को मरते दम तक रहा। इरफान ने बुधवार को आखिरी समय में अपनी वाइफ से कहा कि उन्हें अम्मी लेने आई हैं तो वहीं ऋषि मां को याद कर अक्सर भावुक हो जाते थे। 

इसके अलावा बीमारी से लेकर मौत और कैंसर के इलाज तक में उन दोनों के बीच काफी समानताएं देखी गईं। ऋषि अपनी मां कृष्‍णा के अंतिम संस्‍कार के समय न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे थे। जहां से तुरंत लौटना उनके लिए संभव नहीं हो सका था। इंडिया टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में ऋषि ने कहा था, "मैंने भाई से पूछा, उसने कहा- 'जब तक मैं वापस लौटूंगा, तब तक देर हो चुकी होगी। इस वजह से मैं वापस नहीं आया।' 

ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से हैं जिनकी फिल्में लोगों को हंसाती भी थीं और इमोशनल भी कर जाया करती थीं। 'लैला मजनू', से लेकर 'बॉबी', 'कर्ज' और 'अमर-अकबर एंथोनी' तक उनकी फिल्मों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

Web Title: rishi-kapoor-and-irrfan-khan-death-mother-concction-same-unable-present-in-mom-krishna-kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे