मां से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, कहा- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 30, 2020 09:16 IST2020-05-30T09:16:37+5:302020-05-30T09:16:37+5:30
बता दें कि रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी समारा के साथ मां नीतू कपूर के घर में रह रही हैं. ऐसे में वे पिता ऋषि के जाने के बाद मां नीतू का सहारा बनी हुई हैं

मां से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, कहा- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है
Highlightsऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा अपने पिता को रोज याद करती हैं.ऋषि के निधन के बाद से वह लगातार उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रही हैं
ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा अपने पिता को रोज याद करती हैं. ऋषि के निधन के बाद से वह लगातार उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रही हैं. इन दिनों अपनी मां नीतू के साथ टाइम स्पेंड कर रहीं रिद्धिमा ने उनके साथ स्क्रैबल गेम खेला.
इसमें नीतू ने दो बार रिद्धिमा को हरा दिया. रिद्धिमा ने इसका श्रेय अपने पापा को दिया. क्योंकि यह ऋषि का फेवरेट गेम था और उन्होंने ही नीतू को ट्रेन किया था.
अपनी मां से हारने के बाद रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्क्रैबल बोर्ड और स्कोर शीट का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''पापा ने मां को अच्छे से ट्रेन किया है. उन्होंने मुझे गेम में दो बार हरा दिया.''