अभी जेल में ही रहना होगा रिया चक्रवर्ती और शौविक को, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 6, 2020 01:26 PM2020-10-06T13:26:11+5:302020-10-06T13:26:11+5:30

29 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सारंग वी कोटवाल ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

rhea-chakraborty-showik-chakraborty-judicial-custody-extends-by-till-20th-october | अभी जेल में ही रहना होगा रिया चक्रवर्ती और शौविक को, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

अभी जेल में ही रहना होगा रिया चक्रवर्ती और शौविक को, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Highlights 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दी थीरिया और शौविक ने बेल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगायी थी

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एक बार फिर से कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की न्यायिक हिरासत 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है

एएनआई की खबर के अनिसार स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती  और अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। यानि कि अब फिर से 20 अक्टूबर तक रिया को जेल में ही रहना होगा।

 आज सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने सभी 18 लोगों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। पिछली बार विशेष अदालत ने सभी के न्यायिक हिरासत की मियाद 6 अक्तूबर तक बढ़ा दी थी, जो आज खत्म हो रही थी। 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दी थी।

हाल ही में रिया की जमानत याचिका पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। रिया की जमानत याचिका इससे पहले दो बार निचली अदालतों द्वारा खारिज की जा चुकी हैं।  इन लोगों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्र्रग्स से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: rhea-chakraborty-showik-chakraborty-judicial-custody-extends-by-till-20th-october

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे