सुशांत मौत मामला: NCB दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी, आज हो सकती है गिरफ्तारी

By अमित कुमार | Updated: September 7, 2020 10:49 IST2020-09-07T10:49:02+5:302020-09-07T10:49:02+5:30

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोमवार को एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंच चुकी है। रिया से आज कई अहम सवाल पूछे जाएंगे।

Rhea Chakraborty Arrives At Narcotics Control Bureau Office In Drugs Probe Linked | सुशांत मौत मामला: NCB दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी, आज हो सकती है गिरफ्तारी

रिया करती थीं ड्रग्स का लेन-देन। (फोटो सोर्स-ट्विटर)

Highlightsसोमवार यानी आज एक बार फिर रिया एनसीबी की दफ्तर पहुंच चुकी हैं। रविवार को किए गए पूछताछ में रिया के जवाबों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम संतुष्ट नहीं थी।एनसीबी अपने सवालों की लंबी लिस्ट आज फिर रिया के सामने रखेगी, जिसके जवाब रिया चक्रवर्ती ने अभी तक नहीं दिए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं। रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया से 6 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं सोमवार यानी आज एक बार फिर रिया एनसीबी की दफ्तर पहुंच चुकी हैं। रविवार को किए गए पूछताछ में रिया के जवाबों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम संतुष्ट नहीं थी। यही वजह है कि उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

एनसीबी अपने सवालों की लंबी लिस्ट आज फिर रिया के सामने रखेगी, जिसके जवाब रिया चक्रवर्ती ने अभी तक नहीं दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी फिर जल्द की जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि आज उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। एनसीबी के हाथ अभी तक रिया के जौ चैट लगे है, उससे साबित होता है कि रिया भी ड्रग्स की लेन-देन करती थी। 

अनुज केशवानी को किया गया गिरफ्तार 

रविवार को दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब छह बजे वहां से निकलीं। वहां से निकलते समय रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे। एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने बताया कि एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति, अनुज केशवानी को गिरफ्तार कर लिया है। अनुज केशवानी का नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था। 

रिया पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे। एनसीबी ने पिछले दो दिनों के दौरान इन तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री से इसी आधार पर रविवार को पूछताछ की गई थी।

Web Title: Rhea Chakraborty Arrives At Narcotics Control Bureau Office In Drugs Probe Linked

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे