प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर सलमान खान बन सकते हैं सुपरहीरो, जानिए इस क्या है ये खास प्रोजेक्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 20, 2019 06:09 AM2019-04-20T06:09:24+5:302019-04-20T06:09:24+5:30

एक रिपोर्ट में मार्वल के प्रेसीडेंट केविन फैजी के हवाले से कहा गया है कि 'मार्वल कॉमिक्स' के किरदार कमाला खान को बड़े पर्दे पर लाने की फिलहाल कोई तैयारी नहीं है.

Replacing Priyanka Chopra, Salman Khan can become superhero | प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर सलमान खान बन सकते हैं सुपरहीरो, जानिए इस क्या है ये खास प्रोजेक्ट

प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर सलमान खान बन सकते हैं सुपरहीरो, जानिए इस क्या है ये खास प्रोजेक्ट

ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' समेत कई सुपरहीरो वाली फिल्में बना चुके मार्वल स्टूडियोज की अगली फिल्म में किसी सुपरहीरो के किरदार में नजर आ सकती हैं.

इस खबर से देसी गर्ल के फैंस बड़े खुश हो गए थे, लेकिन अब ताजा खबरें ये आ रही हैं कि मार्वल स्टूडियो की दिलचस्पी प्रियंका में कम और दबंग सलमान खान में ज्यादा है. इसकी वजह प्रियंका की भारत में लगातार गिरती लोकप्रियता मानी जा रही है. गौरतलब है कि 'एवेंजर्स' सीरीज की फिल्म के निर्देशक जो रूसो हाल ही में जब भारत आए थे तब एक खबर बहुत तेजी से उड़ी थी कि मार्वल स्टूडियोज ने अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेने का फैसला किया है.

लेकिन एक रिपोर्ट में मार्वल के प्रेसीडेंट केविन फैजी के हवाले से कहा गया है कि 'मार्वल कॉमिक्स' के किरदार कमाला खान को बड़े पर्दे पर लाने की फिलहाल कोई तैयारी नहीं है. इस बारे में बातें जरूर चल रही हैं, लेकिन एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' की रिलीज के बाद ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पता चला है कि प्रियंका की मार्केटिंग टीम ने इस बारे में खुद मार्वल स्टूडियोज से संपर्क किया था. उनके लास एंजिल्स स्थित एजेंट ने स्टूडियोज के अधिकारियों से मुलाकात भी की. लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. सलमान में दिलचस्पी की वजह मार्वल स्टूडियोज प्रियंका से ज्यादा सलमान खान में दिलचस्पी दिखा रहा है.

इसकी वजह ये है कि स्टूडियोज की रिसर्च टीम ने जो आंकड़े जुटाए हैं, उनके मुताबिक भारत में प्रियंका से ज्यादा सलमान की लोकप्रियता का अधिक लाभ मार्वल को मिल सकता है. 'एवेंजर्स : एंडगेम' के डायरेक्टर सलमान की फिल्म 'दबंग' देख चुके हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं. मार्वल स्टूडियोज चाहता है कि वह अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स में सलमान जैसे सुपरस्टार को अपने सुपरहीरो में शामिल करे. यही नहीं, पहले किसी वेब सीरीज के जरिए भारतीय सुपरहीरो को उतारने की उनकी योजना है. यदि दर्शक इसे पसंद करते है तो उसे बड़े पर्दे पर उतारा जा सकता है.

Web Title: Replacing Priyanka Chopra, Salman Khan can become superhero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे