RD Burman Birth Anniversary: आशा भोसले के फैन थे आरडी बर्मन, पहली मुलाकात में की थी खास मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2020 10:52 AM2020-06-27T10:52:20+5:302020-06-27T10:52:20+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन (RD Burman) की आज 81वीं जयंती है। इस खास मौके पर जानिए कि उनकी और आशा भोसले (Asha Bhosle) की लव स्टोरी कैसी थी?

RD Burman Birth Anniversary: ​​RD Burman, a fan of Asha Bhosle, had a special demand in the first meeting | RD Burman Birth Anniversary: आशा भोसले के फैन थे आरडी बर्मन, पहली मुलाकात में की थी खास मांग

दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights4 जनवरी 1994 को पंचम दा का हुआ था निधनआशा भोसले का संगीत सुनकर इंप्रेस हो गए थे आरडी बर्मन

बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन (RD Burman) का आज 81वां जन्मदिन है। 27 जून 1939 को मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन व उनकी पत्नी मीरा के घर में पैदा हुए आरडी बर्मन का पूरा नाम राहुल देव बर्मन था। वो अपने माता-पिता की एकलौती संतान थे, जिन्हें इंडस्ट्री और फैंस पंचम या पंचम दा के नाम से पुकारते थे। उन्होंने अपनी संगीतबद्ध की हुई 18 फिल्मों में आवाज दी थी। यही नहीं, पंचम दा में भूत बंगला (1965 ) और प्यार का मौसम (1969) में एक्टिंग भी की थी।

बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

आरडी बर्मन जितने मशहूर सिंगर और कंपोजर थे, उतने ही चर्चे उनकी निजी जिंदगी के भी होते थे। बर्मन ने अपने से छह साल बड़ी महिला से शादी रचाई थी। वो महिला कोई और नहीं बल्कि दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) हैं। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि बर्मन के इंडस्ट्री में आने से पहले ही आशा अपनी पहचान बना चुकी थीं। पंचम दा उनके फैन हुआ करते थे, जिन्होंने उनसे पहली मुलाकात में ऑटोग्राफ की मांग भी की थी।

दोनों की थी दूसरी शादी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

आशा ताई और पंचम दा की ये दूसरी शादी थी। भोसले ने पहली शादी अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से 16 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे भी हुए थे, लेकिन घरेलू हिंसा होने के कारण ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। सबसे खास बात तो ये थी कि पहली शादी टूटने के बाद ही आशा भोसले ने म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया। वहीं, आरडी बर्मन ने साल 1966 में रीटा पटेल से शादी की थी, जोकि 10 साल बाद 1971 में खत्म हो गई। 

स्टूडियो में हुई थी पहली मुलाकात

आशा और पंचम दा की मुलाकात उनके पिता सचिन देव बर्मन के स्टूडियो में हुई थी। यहां आशा की मधुर आवाज सुनकर वो काफी इंप्रेस हो गए थे। इसके बाद ही उन्होंने आशा से ऑटोग्राफ मांगा था। आशा भोसले और आरडी बर्मन की नजदीकियां गाना रिकॉर्ड करते समय ज्यादा बढ़ीं। यही नहीं, संगीत के लिए दोनों का प्यार दोनों को और करीब ले आया। 

अलग रहे लगे थे दोनों

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

ऐसे में पंचम दा ने आशा को शादी के प्रपोज किया, लेकिन पहली शादी असफल होने के कारण आशा थोड़ी परेशान थीं। मगर वो उन्हें मना भी नहीं कर पाईं। ऐसे में 80 के दशक में दोनों ने शादी कर ली। मालूम हो, इस कपल ने इंडस्ट्री को काफी हिट गाने दिए हैं। फैंस आज भी इन गानों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हालांकि, बाद में आरडी बर्मन की शराब और सिगरेट की लत के कारण आशा उनसे अलग हो गई थीं। मगर दोनों का अक्सर ही मिलना-जुलना होता था। बाद में 4 जनवरी 1994 को पंचम दा का निधन हो गया। 

Web Title: RD Burman Birth Anniversary: ​​RD Burman, a fan of Asha Bhosle, had a special demand in the first meeting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे