रवीना टंडन को भगवान मानकर जब एक्ट्रेस की कदमों में गिरकर रोने लगा यह फैन, वीडियो वायरल
By अमित कुमार | Updated: May 13, 2020 18:51 IST2020-05-13T18:45:56+5:302020-05-13T18:51:45+5:30
रवीना टंडन ने अपने कुछ पुराने वीडियो शेयर किए हैं, जो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
बॉलीवुड सितारों और उनके फैंस के बीच हमेशा से ही एक खास रिश्ता रहा है। फैन अपने फेवरेट सितारे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। वहीं सितारे भी अपनी सफलता के पीछे अक्सर अपने फैंस को क्रेडिट देते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीन टंडन के एक फैन का वीडियो इन दिनों तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रवीना टंडन अपने फैंस से चारों ओर से घिरी हुई हैं। इसी बीच उनके पास एक ऐसा फैन आ धमकता है जो उन्हें भगवान मानता है। फैंस की भीड़ के बीच वह रविना-रविना बोलकर रोने लगता है। वह अपने शरीर पर रविना मेरी भगवान है भी लिखवा रखा होता है। रवीना टंडन के बॉडीगार्ड बता रहे हैं कि यह फैन रवीना का दो दिन से कड़ी धूप में इंतजार कर रहा था।
हालांकि, रवीना टंडन का यह वीडियो पुराना है, लेकिन इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। रवीना टंडन के फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रविना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपने पुराने वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने फैंस के लिए कुछ बातें लिखी है।
रवीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह हमें बनाते हैं। यह फैन धूप में मेरा इंतजार कर रहा था, गुलाब के बहुमूल्य फूल के साथ। जब मैं इसके पास गई तो इसे विश्वास नहीं हुआ। उस समय इससे मिलने में वहां गई थी तब सामाजिक दूरी एक अनसुना शब्द था।"