गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी विधायक के एक महिला से मारपीट की है, जिसका वीडियो सामने आया था।सामने आए वीडियो में बीजेपी विधायक बलराम थवानी महिला के साथ मारपीट कर रहे थे। ये महिला अहमदाबाद में नरोदा में पानी की आपूर्ति के विरोध में कथित तौर पर शामिल थी।
मामला बढ़ने के बाद अब विधायक ने महिला से मांफी मांग ली है और महिला के अपनी कलाई पर राखी बंधवा ली है। इस पूरी घटनाक्रम की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पर अब हर किसी की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इसे लेकर ट्वीट किया है, रवीना टंडनने इस सुलह को ड्रामा बताया है।
एएनआई ने फोटो शेयर की जिसमें लिखा था कि नरोदा की एनसीपी की महिला नेता को लात मारने वाले बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने कहा है, 'वे मेरी बहन की तरह हैं, कल जो भी हुआ था उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, हमने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है।मैंने उनसे (महिला) कहा कि आपको कभी भी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो मैं करूंगा'। इस पर रवीना टंडन ट्वीट करके लिखा कि 'ऐसा ड्रामा...'।
ये सिर्फ रवीना ही नहीं कई लोग इसको ड्रामा करार रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मीडिया के प्रेशर पर विधायक मे माफी मांगी है और ये सिर्फ दिखावा और ड्रामा है। फिलहाल रवीना टंडन का ये ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है।