पर्दे पर इंदिरा गांधी बनेंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में आएंगी नजर
By मेघना वर्मा | Updated: May 28, 2019 13:21 IST2019-05-28T13:21:40+5:302019-05-28T13:21:40+5:30
कन्नड़ फिल्मों में सबसे बड़ी रिलीज फिल्म रही है KGF Chapter 1। यश स्टारर ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में से एक हैं जिनका इंतजार ना सिर्फ कन्नड़ दर्शक बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी कर रही थी।

पर्दे पर इंदिरा गांधी बनेंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में आएंगी नजर
17वें लोकसभा चुनाव के बाद हर तरफ चुनावी गहमा-गहमी की ही बातें चल रही हैं। इसी वजह से बॉलीवुड पर्दे पर भी चुनाव के रंग देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के चैप्टर 1 की सीक्वल दिखाई देगी। इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में रवीना टंडन को कास्ट किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक केजीएफ के सीक्वल में रवीना टंडन एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि रवीना टंडन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। जिसे प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं।
पहले भी कर चुकी हैं कन्नड़ फिल्म में काम
रवीना टंडन इससे पहले भी कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म का नाम उपेन्द्र है। केजीएफ के सीक्वल के साथ एक बार फिर रवीना टंडन कन्नड़ फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।
कन्नड़ फिल्मों में सबसे बड़ी रिलीज फिल्म रही है KGF Chapter 1। यश स्टारर ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में से एक हैं जिनका इंतजार ना सिर्फ कन्नड़ दर्शक बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी कर रही थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद इस फिल्म का रिएक्शन भी बेहतरीन आया था। लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद आयी थी।
दक्षिण के सुपर स्टार यश की फिल्म KGF कहानी है रॉकी नाम के लड़के की। दुनिया पर राज करने का सपना लिये वह सोने के खजाना जीतने का लक्ष्य तय करता है। कहानी 1980 के ऐसा को दिखाती है। बस इसी दुनिया पर राज करने का सपना और उसे पाने के बीच रॉकी की कहानी को दिखाया गया है।
फिल्म में ना सिर्फ बहुत सारा सस्पेंस है बल्कि बहुत सारे ट्वीस्ट भी हैं। फिल्म में यश श्रीनिधि शेट्टी, अच्युत कुमार, राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म मुख्य कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में तमन्ना भाटिया कैमियो करती हुई नजर आयी हैं।