ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की

By रुस्तम राणा | Published: October 30, 2023 05:15 PM2023-10-30T17:15:15+5:302023-10-30T17:15:15+5:30

ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की।

Rapper Badshah interrogated by Cyber Cell of Maharashtra Police in Mumbai in connection with online betting app 'FairPlay' | ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की

Highlightsबॉलीवुड रैपर बादशाह सोमवार को महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में नजर आए'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की रैपर समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था

मुंबई: बॉलीवुड रैपर बादशाह सोमवार को महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में नजर आए। ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ की। रैपर समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नाम के सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने को बढ़ावा देने के आरोप में रैपर और अभिनेता संजय दत्त सहित 40 अन्य अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

मीडिया नेटवर्क ने कहा कि वायाकॉम 18 के पास मैचों को स्ट्रीम करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) था, लेकिन मैचों को अवैध रूप से फेयरप्ले पर स्ट्रीम किया गया, साथ ही यह भी कहा कि कुछ अभिनेताओं ने फेयरप्ले ऐप पर टूर्नामेंट का प्रचार किया। डिजिटल पायरेसी का मामला दर्ज किया गया है और मामले में और अभिनेताओं को तलब किए जाने की संभावना है। 

फेयरप्ले ऐप महादेव ऐप से जुड़ा है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए महादेव बुक ऐप की जांच कर रहा है। मामले के सिलसिले में रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को तलब किया गया था। संजय दत्त, सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड दिग्गजों ने कथित तौर पर इस साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चंद्राकर की शादी में हिस्सा लिया था।

Web Title: Rapper Badshah interrogated by Cyber Cell of Maharashtra Police in Mumbai in connection with online betting app 'FairPlay'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे