सर्कस में दिखेगा रणवीर का डबल रोल, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 21, 2020 08:19 IST2020-10-21T08:19:01+5:302020-10-21T08:19:01+5:30
फिल्म में पूजा और रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी होंगे.

सर्कस में दिखेगा रणवीर का डबल रोल, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' की घोषणा हो चुकी है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं. पूजा ने फिल्म को लेकर उत्सुकता जाहिर की है. पूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह फिल्म के साथ जुड़कर रोमांच महसूस कर रही हैं.
रणवीर सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इसके साथ ऑन बोर्ड होकर काफी रोमांचित हूं. सुपर टेलैंड जोड़ी रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ सेट पर जुड़ने की मैं अपनी एक्साइटमेंट को बयां नहीं सकती हूं. जल्द मिलते हैं.'' 2016 में 'मोहनजोदड़ो' में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं पूजा पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं.
'सर्कस' पूजा का चौथा बॉलीवुड प्रोजेक्ट है. यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है. इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. फिल्म में पूजा और रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी होंगे.