Video: रानी मुखर्जी ने सलमान खान को कहा- शादी वादी छोड़ो सीधे बच्चे पैदा करो
By विवेक कुमार | Updated: August 29, 2018 13:49 IST2018-08-29T12:48:35+5:302018-08-29T13:49:54+5:30
सलमान, शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' में कैमियो करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म के दो टीज़र रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में शाहरुख़ बौने आदमी के किरदार में नजर आएंगे।

Video: रानी मुखर्जी ने सलमान खान को कहा- शादी वादी छोड़ो सीधे बच्चे पैदा करो
मुंबई, 29 अगस्त: जब शाहरुख़ और सलमान साथ हो तो धमाका होना लाजिमी है। हाल ही में सलमान खान के शो 'दस का दम' में शाहरुख़ खान ने दमदार एंट्री की। जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी शो में मौजूद थीं। शो के दौरान तीनों ने एकदूसरे की जमकर टांग खींची और साथ में लुंगी डांस भी किया।
इस वीडियो में एक सीन में सलमान और शाहरुख ने गुड्डे-गुडियों को डायपर पहनाते हुए नजर आते हैं। सलमान को डायपर पहनाते देख रानी कहती हैं, 'सलमान तुम शादी वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो।' जिसे सुनकर सलमान थोड़ा चौक उठते हैं।
बता दें कि इस शो में कॉमेडी का तड़का लगाने सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे जो कि अमिताभ बच्चन के गेटअप में नजर आए। सुनील ने बताया कि ये 'दस का दम' का फिनाले है।
वहीं दूसरे वीडियो में शाहरुख, सलमान को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि तुम लड़कियों से ढंग से बात नहीं करते हो ऐसे दबंग स्टाइल से थोड़ी प्यार की बातें होती हैं।
बता दें कि सलमान, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैमियो करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म के दो टीज़र रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में शाहरुख़ बौने आदमी के किरदार में नजर आएंगे।
जीरो का ट्रेलर शाहरुख़ के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा। आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख़ के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख़ खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे। शायद यहीं वजह है कि सलमान 'जीरो' में कैमियो के रोल के लिए तैयार हुए हैं।