अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी की 'ब्लैक' फिल्म ने बदल दी काजल अग्रवाल की सोच, फिर रणदीप हुड्डा संग किया 'किस' सीन
By अमित कुमार | Updated: May 5, 2020 14:47 IST2020-05-05T14:47:46+5:302020-05-05T14:47:46+5:30
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाली काजल अग्रवाल ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली काजल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल की गिनती आज टॉप की साउथ एक्ट्रेसेस में की जाती है।
काजल अग्रवाल ने फिल्मों में बोल्ड सीन या लिपलॉक करने से साफ इनकार कर रखा था। इस वजह से उनके हाथों से कई बड़ी फिल्मों का ऑफर भी छूट गया। लेकिन रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार वह स्क्रीन पर फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में लिपलॉक करती नजर आईं। काजल ने इसके पीछे की वजह अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' के एक सीन को बताया।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा, 'इस फिल्म में दोनों ही शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं। अमिताभ सीनियर जरूर थे पर जब एक सहारा दे रहा इंसान किस करता है तो वह अहसास कुछ और होता है। मेरी फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में भी कुछ इसी तरह की सिचुएशन थी, इसलिए मैंने ऑन स्क्रीन लिपलॉक करना मंजूर किया। 'ब्लैक' फिल्म के उस सीन मेरी सोच पूरी तरह से बदलकर रख दी थी।'
लिएंडर पेस के साथ जोड़ा जा रहा है नाम
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार काजल अग्रवाल टेनिस आइकन लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं। पेस संग काजल की अफेयर की खबरें बी-टाउन के गलियारों में छाई हुई हैं। ये खबर हर किसी को चौंकाने वाली है। खबर के अनुसार फिलहाल दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ा लेंगे। हालांकि काजल ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में कुछ भी बोलने से फिलहाल मना कर दिया है।