दादी की मौत के बाद भावुक हुए रणदीप हुड्डा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
By मेघना वर्मा | Updated: May 27, 2019 17:04 IST2019-05-27T17:04:23+5:302019-05-27T17:04:23+5:30
रणदीप के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। हलांकि रिसेंटली वरुण फिल्मी पर्दे से थोड़ा दूर हैं।

दादी की मौत के बाद भावुक हुए रणदीप हुड्डा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
फिल्म हाइवे, बाघी, सरबजीत और किक जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले रणदीप हुड्डा की दादी का 97 साल में निधन हो गया है। एक्टर इस घटना को लेकर काफी इमोशनल हैं। रणदीप ने सोमवार को अपनी दादी के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट भी किया है।
अपने साथ अपनी दादी की फोटो शेयर कर रणदीप ने लिखा, 'महारी दादी चल बसी 97 साल सदा प्यार हौसला आर हँसी देती रही ।। भगवान उसकी आत्मा नै शांति दे' रणदीप ने आगे लिखा, 'हमारी दादी का निधन हो गया है। वो हमेशा ही लविंग और हौसला बढ़ाया करती थीं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
रणदीप के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। हलांकि रिसेंटली वरुण फिल्मी पर्दे से थोड़ा दूर हैं। इसके अलावा उन्होंने सुल्तान, लाल रंग, जिस्म 2, रंग रसिया, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जन्नत2, दो लफ्जो की कहानी, हिरोइन और साहेब, बीवी और गैंग्सटर में दिखाई दिए हैं।