कंगना रनौत के पॉलिटिकल एलिगेशन पर रणबीर कपूर ने दिया रिएक्शन, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...'

By मेघना वर्मा | Updated: May 12, 2019 09:04 IST2019-05-12T09:04:33+5:302019-05-12T09:04:33+5:30

कंगना की फिल्म मेंटल है क्या है ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के की रिलीज डेट क्लैश होने से दोनों के बीच ट्वीट बाजी चल रही है। जिसमें कंगना की बहन रंगोली भी कूद गई हैं। 

Ranbir Kapoor reaction on Kangana's allegations of being silent on political issues | कंगना रनौत के पॉलिटिकल एलिगेशन पर रणबीर कपूर ने दिया रिएक्शन, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...'

कंगना रनौत के पॉलिटिकल एलिगेशन पर रणबीर कपूर ने दिया रिएक्शन, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...'

Highlightsकंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वो कभी अपना पॉलिटिकल व्यू नहीं रखते।कंगना ने कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट पर भी निशाना साधा था और उन्हें करण जौहर का पपेट बताया था।

कंगना रनौत बॉलीवुड की कुछ उन हसीनाओं में से एक हैं जो अपने तीखे और सपाट बोल के लिए जानी जाती हैं। कंगना के क्या एक्टर क्या डायरेक्टर वो किसी को अपनी बातों से नहीं छोड़ती। बीते दिनों कंगना ने आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ रणबीर कपूर के लिए भी बातें कही थीं। जिस पर रणबीर की रिएक्शन आ गया है। 

कंगना ने रणबीर और आलिया को रेडार में लेते हुए कहा था कि वो दोनों कभी अपने पॉलिटिकल व्यूज नहीं शेयर करते। वहीं रणबीर कपूर ने अब कंगना की इस बात का मुंहतोड़ जवाब दिया है। रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पास हर सवाल का जवाब है मगर उनको कोई फर्क नहीं पड़ता ना उन्हें कोई इंट्रस्ट है किसी भी सवाल का जवाब देने में। रणबीर ने आगे कहा कि लोगों को जो कहना है वो कहेंगे क्योंकि उनको पता है कि वो कौन हैं और उन्हें कैसे क्या कहना है।

वहीं आलिया भट्ट पर वार करते हुए भी कंगना रनौत ने उन्हें करण जौहर का पपेट बताया था। जिस पर आलिया ने भी अपना रिएक्शन दिया था। कंगना रनौत का हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फिर से पंगा शुरू हो गया है। कंगना की फिल्म मेंटल है क्या है ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के की रिलीज डेट क्लैश होने से दोनों के बीच ट्वीट बाजी चल रही है। जिसमें कंगना की बहन रंगोली भी कूद गई हैं। 

अब ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर पोस्ट डाली है कि वो अब सुपर 30 की रिलीज डेच को चेंज करना चाह रहे हैं। ऋतिक ने कहा कि अब इस हंगामे की वजह से होने वाली 'मानसिक प्रताड़ना' से बचने के लिए उन्होंने प्रोड्यूसर से फिल्म की डेट को चेंज करने के लिए कहा है। जिस पर एक दो दिन में फैसला आ सकता है।

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने फिल्म मेंटल है क्या की तारीख बढ़ाते हुए 26 कर दिया था जहां इसका सीधा मुकाबला ऋतिक की सुपर 30 से हो रहा है। एकता ने अपने एक बयान में कहा था कि डेट बढ़ाने का यह फैसला दोनों फिल्म निर्माताओं की आपसी सहमति से किया गया था। पहले मेंटल है क्या 21 जून को रिलीज होनी थी।
 

Web Title: Ranbir Kapoor reaction on Kangana's allegations of being silent on political issues

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे