रणबीर-आलिया की शादी तो हो गई लेकिन पड़ोसियों ने कर दी इस बात की शिकायत, पुलिस तक पहुंचा मामला

By अनिल शर्मा | Published: April 15, 2022 09:23 AM2022-04-15T09:23:41+5:302022-04-15T09:29:27+5:30

दरअसल पड़ोसियों ने कहा कि रणबीर और आलिया की शादी को लेकर इलाके में मीडिया का जमावड़ा काफी परेशानियां खड़ी की। पड़ोसियों ने कहा कि जब भी कोई सेलिब्रिटी रणबीर के वास्तु निवास के द्वार पर पहुंचते हैं, मीडियाकर्मी उनपर टूट पड़ते हैं।

Ranbir Kapoor neighbours at Vastu indignant at media invasion amid wedding with Alia Bhatt | रणबीर-आलिया की शादी तो हो गई लेकिन पड़ोसियों ने कर दी इस बात की शिकायत, पुलिस तक पहुंचा मामला

रणबीर-आलिया की शादी तो हो गई लेकिन पड़ोसियों ने कर दी इस बात की शिकायत, पुलिस तक पहुंचा मामला

Highlightsपड़ोसी रणबीर के घर के बाहर मीडिया के जमावड़े से खासे परेशान हुएपड़ोसियों ने कहा कि रणबीर के घर के बाहर 200 से ज्यादा मीडियाकर्मी थे जो हर गाड़ियों पर टूट पड़ते थेइसको लेकर उन्होंने पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन (PHRA) को शिकायत भेजी

मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की वजह से मुंबई के पाली हिल इलाके के निवासियों के लिए पिछले कुछ दिन बहुत ही कष्टदायक रहे। इसको लेकर उन्होंने पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन (PHRA) को शिकायत भेजी। एसोसिएशन ने भी अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करने को कहा।

दरअसल पड़ोसियों ने कहा कि रणबीर और आलिया की शादी को लेकर इलाके में मीडिया का जमावड़ा काफी परेशानियां खड़ी की। पड़ोसियों ने कहा कि जब भी कोई सेलिब्रिटी रणबीर के वास्तु निवास के द्वार पर पहुंचते हैं, मीडियाकर्मी उनपर टूट पड़ते हैं। क्या सेलिब्रिटी और क्या पड़ोसी सभी, मीडिया सभी की प्रतिक्रियाओं को लेकर उनकी कारों पर टूट पड़ते हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुछ फोटोग्राफरों ने खुद को घायल भी कर लिया है क्योंकि पाली हिल एक ढलान वाला क्षेत्र है और इससे जुड़ी गलियों में अंधे वक्र हैं। मीडिया के रवैये को देखते हुए कथित तौर पर, रणबीर की इमारत के निवासियों ने वास्तु भवन की लॉबी में एक बैठक की थी।

शादी की व्यवस्था करने वाले आयोजक समूह के एक सदस्य, जो संयोग से उस समय वास्तु में थे, को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। बताया गया कि रणबीर के घर वास्तु के बाहर करीब  200 से ज्यादा मीडियाकर्मी मौजूद थे। और इलाके के हर गली और मुहानों पर कैमरे लेकर तैनात थे। जब भी कोई वाहन विवाह स्थल पर पहुंचता, वे कहीं से भी निकलते और कारों पर टूट पड़ते।

एसोसिएशन ने इस बाबत एक सीनियर इंस्पेक्टर को बुलाया और उनसे शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पत्रकारों को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में आने वाले मेहमानों की तस्वीरें लेने के लिए कारों को ब्लॉक न करने की चेतावनी दी थी। फोटोग्राफरों से कहा गया कि जो स्टार फोटो खिंचवाना चाहते हैं, उनका इंतजार करें। 

 

Web Title: Ranbir Kapoor neighbours at Vastu indignant at media invasion amid wedding with Alia Bhatt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे