ऑन स्क्रीन अजय देवगन के छोटे भाई बनने की रेस से कार्तिक आर्यन हुए आउट, ये एक्टर निभाएंगे किरदार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 11, 2019 17:18 IST2019-04-11T17:18:01+5:302019-04-11T17:18:01+5:30

ranbir kapoor has to play a younger brother of ajay devgan in his next film | ऑन स्क्रीन अजय देवगन के छोटे भाई बनने की रेस से कार्तिक आर्यन हुए आउट, ये एक्टर निभाएंगे किरदार

ऑन स्क्रीन अजय देवगन के छोटे भाई बनने की रेस से कार्तिक आर्यन हुए आउट, ये एक्टर निभाएंगे किरदार

इस साल के अंत तक निर्देशक लव रंजन जो फिल्म शुरू करने वाले है, उसमें अजय देवगन और रणबीर कपूर की जोड़ी होगी. दोनों बड़े और छोटे भाई का रोल करेंगे. छोटे भाई के इस रोल के लिए कार्तिक आर्यन ने बहुत कोशिश की थी, पर अंतत: यह रणबीर कपूर के पास गया.

उल्लेखनीय है कि लव रंजन ने 'प्यार का पंचनामा' और इसके सीक्वल, 'आकाशवाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी अच्छी फिल्में कार्तिक के साथ ही बनाई हैं, पर बताते हंै कि 'सोनू के टीटू..' के बाद से दोनों के बीच कुछ ऐसे मतभेद हुए कि लव रंजन ने कार्तिक को लगभग भुला ही दिया है. जहां तक कार्तिक का सवाल है, वह इसे लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं दिखते हैं.

लव रंजन को मनाने की कोशिश अब भी जारी है. वैसे भी 'सोनू के टीटू..' से लेकर 'लुका छुपी' तक उनका समय अच्छा ही जा रहा है, पर इस मोड पर वह रुकनेवाले नहीं हैं. कार्तिक के मुताबिक रुकना उनके स्वभाव में ही नहीं है. वह हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और लगातार इसी सिलसिले में उनकी कोशिशें जारी रहती हैं.

हाल ही में एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया, ''मैं अब संजय लीला भंसाली सर के साथ काम करना चाहता हूं. मैं बचपन से ही अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर की एक्टिंग देखकर बड़ा हुआ हूंं.'' वह रणबीर को अपना रोल मॉडल मानते हैं और चाहते हैं कि एक दिन नई पीढ़ी उनको अपना रोल मॉडल समझे. इस सपने को पूरा करने के लिए वह इन दिनों हर बड़े फिल्मकार से मिलना पसंद कर रहे हैं.

Web Title: ranbir kapoor has to play a younger brother of ajay devgan in his next film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे