रणबीर के साथ आलिया ने किया अबतक का सबसे खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 24, 2018 13:32 IST2018-11-24T13:32:02+5:302018-11-24T13:32:02+5:30
रणबीर कपूर और अलिया भट्ट इन दिनों अपने लव-अफेयर के साथ-साथ अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी चर्चाओं में हैं.

रणबीर के साथ आलिया ने किया अबतक का सबसे खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर और अलिया भट्ट इन दिनों अपने लव-अफेयर के साथ-साथ अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी चर्चाओं में हैं. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और गुरुवार देर रात दोनों को फिल्म के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया. ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दोनों किसी दीवार पर रस्सी के सहारे खड़े नजर आए. इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि फिल्म सितारों की लाइफ इतनी भी आसान नहीं है, जितनी कि आम लोग मानते हैं.
उन्हें कुछ सीन के लिए खतरा मोल लेना पड़ता है. कई बार वे छोटी-मोटी दुर्घटनाओं में घायल भी हो जाते हैं. खैर आलिया 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'कलंक' की शूटिंग भी कर रही हैं. उनके पास 'गली ब्वॉय' समेत कुछ अन्य फिल्में भी हैं.
जहां तक रणबीर की बात है तो 'संजू' की रिलीज के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका भी कद बढ़ गया है. रणबीर फिलहाल अपने दोस्त अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' पर पूरा फोकस कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं.