रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी कर रहे हैं पोस्टपोन, कपल ने बताई यह वजह
By वैशाली कुमारी | Updated: November 30, 2021 21:31 IST2021-11-30T21:29:30+5:302021-11-30T21:31:57+5:30
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशन में है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशन में है। मीडिया की खबरों के मुताबिक यह कपल इसी साल दिसंबर महीने में शादी करने वाले थे लेकिन खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी का प्लान लगभग साल भर के लिए पोस्टपोन कर दिया है। आइए जानते हैं रणबीर और आलिया ने ऐसा क्यों किया है इसके पीछे क्या वजह है? खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया दोनों पूरे साल बाद टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिजी रहने वाले हैं।
ऐसे में दोनों स्टार्स के लिए शादी करने का समय निकाल पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। खबर आ रही है कि रणबीर और आलिया देश से बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। साथ ही वे दोनों चाहते हैं कि शादी से पहले और बाद में वह लंबी छुट्टियां एक साथ मनाएं। ऐसे में जरूरी तैयारियों के लिए समय और प्लानिंग दोनों चाहिए। मीडिया खबरों के मुताबिक इसी की वजह से उन्होंने शादी को साल भर के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
अगर बात की जाए वर्कफ्रंट की तो रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। वही आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।