'रामलीला' के प्रोड्यूसर पर लगे गंभीर आरोप, निर्माता ने कहा- मामला ब्लैकमेलिंग का है

By भारती द्विवेदी | Updated: April 5, 2018 04:01 IST2018-04-05T04:01:07+5:302018-04-05T04:01:07+5:30

वहीं इस पूरे मामले में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है कि ये खबर सरासर गलत है। 

RamLeela co producer Sandeep Singh allegedly sexually assaulted a Swiss teen boy | 'रामलीला' के प्रोड्यूसर पर लगे गंभीर आरोप, निर्माता ने कहा- मामला ब्लैकमेलिंग का है

'रामलीला' के प्रोड्यूसर पर लगे गंभीर आरोप, निर्माता ने कहा- मामला ब्लैकमेलिंग का है

मुंबई, 5 अप्रैल: 'रामलीला', 'राउडी राठौर', 'मेरी कॉम', 'सरबजीत' और हाल ही में आई संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' के को-प्रोड्यूसर संदीप सिंह पर एक विदेशी लड़के ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन निर्देशक ने इसे ब्लैकमेलिंग का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि मामले में बिल्कुल सच्चाई नहीं है। यह एक ब्लैकमेलिंग से मामले से जुड़ी घटना में जानबूझ कर आरोप लगाए गए हैं।

मामला एक मॉरीशस ट्रिप का है। संदीप सिंह एक दफा वहां कुछ अन्य लोगों के साथ फिल्म मेकिंग के लिए लोकेशन देखने गए थे। एक लड़के आरोप है कि उसी ट्रिप पर उनकी संदीप सिंह से मुलाकात हुई और संगीत की समझ रखने चलते उनसे दोस्ती हो गई। लेकिन इसका नतीजा ठीक नहीं रहा। उनके साथ संदीप सिंह ने नाजायज संबंध बनाने की कोशिश की।

वहीं इस पूरे मामले में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है कि ये खबर सरासर गलत है। संदीप के अनुसार एक विदेशी ने उनका पासपोर्ट, बैग और मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। थोड़ी सी हाथपाई के बाद वो विदेशी उनके पासपोर्ट की फोटो खिंचने में सफल रहा। उसके बाद उस विदेशी ने एक फेक ईमेल आईडी के जरिए संदीप को पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू किया। लेकिन मॉरीशस पुलिस ने कंप्लेन के बाद उस फेक ईमेल आईडी को ट्रैक कर उस ब्लैकमेलर को पकड़ा। साथ ही संदीप की चोरी हुई सामना को भी वापस लौटा दिया। 

Web Title: RamLeela co producer Sandeep Singh allegedly sexually assaulted a Swiss teen boy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे