ढाई महीने बाद खुले मंदिर, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से रामायण के 'राम' ने की ये खास अपील

By अमित कुमार | Updated: June 8, 2020 16:08 IST2020-06-08T16:08:58+5:302020-06-08T16:08:58+5:30

रामायण' के खत्म होने के बाद भी लोग लगातार इस सीरियल के किरदारों को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं इसमें काम करने वाले कलाकार भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अधिक से अधिक जुड़े रहते हैं।

ramayan ram arun govil appeals peoples follow safety measures in temple | ढाई महीने बाद खुले मंदिर, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से रामायण के 'राम' ने की ये खास अपील

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने सभी भक्तों से सावधानी बरतने की अपील की है।मंदिर के साथ ही गेट पर ही हाथों को हाईजीन करने के लिए सेनिटाइजर, डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा।

ढाई महीने के बाद सोमवार 8 जून को देशभर के मंदिरों को खोला गया। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में मंदिरों को बंद किया गया था। लेकिन अब कुछ जरूरी सावाधानियों के साथ इन्हें खोलने का फैसला किया गया है। मंदिर में सरकारी मानकों के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग, मॉस्क एवं सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल है। 

रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने सभी भक्तों से सावधानी बरतने की अपील की है। अरुण गोविल ने ट्वीट करके लिखा- आज से धार्मिक स्थन खुल गये हैं। आपकी सुरक्षा ईश्वर को प्यारी है। इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करें। अरुण गोविल के इस ट्वीट पर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लॉकडाउन में रामयाण के दोबारा प्रसारण के बाद से ही अरुण गोविल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

'रामायण' के दोबारा प्रसारण के साथ ही इससे जुड़ी कई तरह की खबरें भी सामने आई। 'रामायण' में काम करने वाले हर किरदार के बारे में लोग अधिक से अधिक जानने की कोशिश करने लगे। 'रामायण' के सबसे पसंदीदा 'राम' की जब भी बात होती है तो एक्टर अरुण गोविल का नाम सबसे पहले आता है। 

गौरतलब है कि धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए सरकार ने जो गाइड लाई जारी की है उसके अनुसार धर्मिक स्थल में लोगों को लाइन से प्रवेश दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कतार में कम से कम 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही गेट पर ही हाथों को हाईजीन करने के लिए सेनिटाइजर, डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा। लक्षण रहित व्यक्तियों (सर्दी, खाँसी, बुखार आदि न होने पर) को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।

Web Title: ramayan ram arun govil appeals peoples follow safety measures in temple

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे