पूरे भारत में पांच सितम्बर को टीचर्स डे मनाया गया। गुरु और शिष्य के बीच खास रिश्ते को दिखाने वाले इस मौके पर आम पब्लिक से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी ने अपने गुरुजनों के लिए अलग-अलग ट्वीट किया। किसी ने अपने गुरु के साथ का कोई लम्हा याद किया तो किसी ने जिंदगी में उनके सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी टीचर्स डे पर ट्वीट किया मगर उनका ट्वीट वायरल हो गया।
राम गोपाल वर्मा ने अपने टीचर्स को ही आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे सभी शिक्षक मुझे एक अच्छा छात्र और एक अच्छा इंसान बनाने में बुरी तरह विफल रहे। तो क्या... मुझे नहीं पता कि शिक्षक के बारे में क्या कहना है।' बस इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ही उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी।
एक यूजर ने लिखा होता है सर कुत्ते की दुम भी कोई नहीं सीधी कर पाया आजतक, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपके क्लास के बाकी सारे बच्चे अच्छे ह्यूमन बन गए इसमें किसकी गलती है? कुछ लोग तो इस पोस्ट के लिए भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें राम गोपाल वर्मा अक्सर ही अपने विवादित ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले अनुच्छेद 370 को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी थी। डायरेक्टर ने ट्वीट करके कहा था, 'कश्मीर के बारे में आज तक सदियों से चल रहा है इंडिया-पाकिस्तान के बीचे कश्मीर तेरा है? मेरा है? इत्यादि इत्यादि। और बरखुर्दार नरेंद्र मोदी ने बोला है... ये *** लोग... कश्मीर मेरा है। और जिनको भी इसके खिलाफ कहना है, तुम लोग भाड़ (पाकिस्तान) में जाओ।' उनके इस ट्वीट को लेकर भी लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की थी।