राम चरण और उपासना के घर गूंजी किलकारियां, शादी के 11 साल कपल ने पहले बच्चे का किया स्वागत
By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2023 10:21 AM2023-06-20T10:21:51+5:302023-06-20T14:08:37+5:30
अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन साझा करते हुए कहा, "उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण ने 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चा और मां अच्छा कर रहे हैं।"
हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है। राम और उपासना मंगलवार यानी 20 जून को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। यह दोनों का पहला बच्चा है। राम और उपासना ने शादी के 11 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, राम और उपासना के बच्चे की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल द्वारा साझा की गई, जहां उपासना भर्ती हैं। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन साझा करते हुए कहा, "उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण ने 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चा और मां अच्छा कर रहे हैं।"
Hyderabad, Telangana | Actor Ram Charan's father, Chiranjeevi speaks to media after meeting Ram Charan and his wife Upasana Kamineni, who became parents to a baby girl today pic.twitter.com/HM44YaBO9w
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पिछले साल के अंत में राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने घोषणा की थी कि राम और उपासना अपने पहले बच्चे के आगमन में लगे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "श्री हनुमान जी की कृपा से हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला; शोभना और अनिल कामिनेनी।"