शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे राम चरण और उपासना, पिता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 16:35 IST2022-12-12T16:25:02+5:302022-12-12T16:35:14+5:30

राम चरण (37) और उपासना (33) 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर भी यह बयान जारी किया है। 

Ram Charan and Upasana are going to become parents after 10 years Chiranjeevi share note | शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे राम चरण और उपासना, पिता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे राम चरण और उपासना, पिता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Highlightsराम चरण के पिता एवं जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने सोमवार को सोशल मीडिया इसकी सूचना दी।चिरंजीवी ने लिखा- श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से...हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि उपासना और राम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।

हैदराबादः फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी एवं उद्यमी उपासना कोनिडेला जल्द अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगे। राम चरण के पिता एवं जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर यह खबर साझा की।

उन्होंने लिखा, ‘‘ श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से...हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि उपासना और राम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।’’ इस बयान पर चिरंजीवी, सुरेखा कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी के हस्ताक्षर हैं। राम चरण (37) और उपासना (33) 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर भी यह बयान जारी किया है। 

राम चरण की फिल्म आरआरआर बहुत बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म को देशभर सहित बाहरी देशों में भी काफी पसंद किया गया। ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ खड़े होने का फैसला करने वाले दो वास्तविक जीवन के क्रांतिकारियों से प्रेरित, आरआरआर में जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। 

आरआरआर अब अगले साल ऑस्कर ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए है, क्योंकि राजामौली हाल ही में इसके लिए फिल्म का प्रचार करने के लिए अमेरिकी दौरे पर गए हैं। वहीं बात करें राम चरण तेजा की तो वर्तमान में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ RC15 के वर्किंग टाइटल के साथ अपनी अगली परियोजना की शूटिंग कर रहे हैं।

Web Title: Ram Charan and Upasana are going to become parents after 10 years Chiranjeevi share note

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे