'ट्रिपल आर' में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, लगाएगी ठुमके
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 30, 2020 09:10 IST2020-05-30T09:10:47+5:302020-05-30T09:10:47+5:30
रकुल 'इंडियन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कमल हासन और काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. शंकर के निर्देशन में बन यह फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है

ट्रपल आर में नजर आएंगी रकुल (फाइल फोटो)
'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'ट्रिपल आर' लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसमें साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म से नई खबर ये आ रही है कि इसमें रकुल प्रीत सिंह एक आइटम नंबर पेश करने जा रही हैं. इस खबर पर मेकर्स ने अभी पक्की मुहर तो नहीं लगाई है लेकिन रकुल का जुड़ना तय माना जा रहा है.लगभग 350 करोड़ रु. के बजट में बन रही यह फिल्म साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जो कि अगले साल 8 जनवरी को रिलीज के लिए लिस्टेड है.
कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग भले ही ठप हो लेकिन मेकर्स घर बैठे इसकी स्क्रप्टि और डायलॉग पर काम कर रहे हैं. इधर, रकुल 'इंडियन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कमल हासन और काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. शंकर के निर्देशन में बन यह फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है और इसमें काजल 80 साल की महिला के किरदार में दिखेंगी.